प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए कैसे करे आवेदन
प्रतीकात्मक चित्र प्रिय पाठक केंद्र सरकार किसानो कि आय बढाने के लिये अनेक योजना बना रही है, उसी कडी में सरकार ने किसानो के बैंक खाते में राशी जमा करदी है| सुत्रो के अनुसार केंद्र सरकार ने ग्यारह करोड किसानो के खाते में पुरे 93000 करोड रुपये जमा करदी है| ज्ञात रहे के केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 में किसानो को राहत देने के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के नाम से यह योजना कि शुरवात कि थी |तब से यह योजना का लाभ लाखो किसान भाई उठा रहे है | प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ कौन और कैसे ले पायेंगे | प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ हर वह किसान पंजीकरण कर सकता है| और लाभ ले सकता है ,जो भारत का रहेने वाला है| लेकीन सरकारी सेवा में नही है| इस योजना के तहत केंद्र सरकर किसान के सीधे बैंक खाते में छे हजार रुपये जमा करा रही है| नवंबर 2020 तक किसानो को दिये जाने वाली राशी एक लाख करोड रुपये से अधिक हो जायेगी, और आज अब भी योजना का भोगदान जारी है ऐसी जानकारी केंद्रीय कृषी मंत्रालय के सुत्रो से मिली है| प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ कोन नही ले पायेगा व