प्रधानमंत्री कृषी सिंचाई योजना के लिए आवेदन कैसे करे ? How to apply for Prime Minister's Agricultural Irrigation Scheme ?

प्रधानमंत्री-कृषी-सिंचाई-योजना-के-लिए-आवेदन-कैसे-करे
प्रतीकात्मक चित्र


            प्रधानमंत्री कृषी सिंचाई योजना के तहेत सभी किसान समुदाय को अपने खेत में सिंचाई क्षेत्र करने या बढाने के लिये केंद्र सरकारने एक बहुत बढीया योजना लाई है| इस महत्वपूर्ण योजना के तहेत सभी किसान भाईयों को 75 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक सबसिडी याने अनुदान तय है| हम सभी किसान भाई जानते है, के खेती कितनी भी एकड हो अगर सिंचाई कि व्यवस्था हो तो हम सब किसान बागवानी करके या, सबजी उगाके, या फिर मोटी रकम या कमाई देने वाली फसल उगा सकते हैऔर नगदी गल्ला देनेवाली फसल याने केली, गन्ना या और भी अच्छी फसल ले सकते है| फुल कि खेती कर सकते है|

प्रधानमंत्री-कृषी-सिंचाई-योजना-के-लिए-आवेदन-कैसे-करे
प्रतीकात्मक चित्र

      सभी किसान भाईयों के पास सिंचाई कि पूर्ण व्यवस्था है ऐसा तो नही| अभी भी बहोत सारे खेती करने वाले किसान भाई पडोस से पानी खरीद कर अपने फसल कि सिंचाई करते है| यां तो फिर बिना सिंचाई के खेती करते है, जिस कि वजह से किसान भाई का समय, पैसा और ऊर्जा  बेकार जाती है| और किसान का वर्तमान और भविष्य दोनो भी खतरे में रहते हैक्योंकी सिंचाई कि व्यवस्था नही तो अच्छी फसल कैसे उगायेगा? सिंचाई व्यवस्था ना रहने के वजह से अधुरी खेती करने वाले किसान को अधूरा किसान कहते है|

अनुदान-subsidy|

       लेकीन अब केंद्र सरकार ने कृषी सिंचाई के लिये प्रधानमंत्री कृषी सिंचाई योजना लाई है| इस योजना के तहेत छोटे किसान भाईयों को 80 प्रतिशत का लाभ मिलेगा तो बडे किसान के लिये जिसकी मर्यादा पांच हेक्टर तक है| ऐसे किसानों के लिये 75 प्रतिशत सबसिडी मिलने का प्रावधान है| इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसान ले सकते है|

      एक बात किसान भाई जरुर ध्यान में रखेके हमे सरकार के तरफ किसी भी योजना के तहेत अगर कोई भी तुषार संच या ड्रीप सेट लेना हो, तो हमे चहिए के हम कृषी विभाग द्वारा पंजीकृत जगह याने वितरक के पास से हि खारिदे ऐसा करने के बाद हि आपको इस लाभदायी योजना का लाभ मील सकता है|

प्रधानमंत्री-कृषी-सिंचाई-योजना-के-लिए-आवेदन-कैसे-करे
प्रतीकात्मक चित्र



तुषार संच के लिये क्राईटेरीया-मानदंड/हेकटेयर

75mm पाईप के लिये 21901/-रुपये और 63mm पाईप के लिये 19,542/- रुपये का प्रावधान है|

 

ड्रिप सेट के लिये क्राईटेरिया-मानदंड

1.5*1.5 मीटर के लिये - 85603/-रुपये 

1.2*0.6 मीटर के लिये - 1,12,237/-रुपये 

5*5  मीटर के लिये - 34664/-रुपये 

6*6 मीटर के लिये – 30534/-रुपये 

10*10 मीटर के लिये – 23047/-रुपये  का प्रावधान है|

        * आवेदन के लिये जमीन का 7/12, 8A, आधार कार्ड कि फोटो कॉपी, बँक पासबुक कि फोटो कॉपी जो आधार खाते से कनेक्ट है| और आपका वह मोबाईल नंबर जो आप इस्तेमाल करते है|

        * अब इस योजना का लाभ उठाने के लिये याने तुषार संच और ड्रीप सेट के लिये कहां आवेदन करे, तो आप इस वेबसाईट              http://mahaethibak.gov.in/ethibak/index.php पर आवेदन कर सकते है|

         तो प्रिय किसान भाई अब देर कीस बात कि, बनाये अपनी फाईल और दाखील करदे आपकी मांग उपर दिये गये वेबसाईट पर|

 || वर्तमानऔर  भविष्य के लिये आप सभी को शुभकामनाए ||

 

 

 


Comments

Popular posts from this blog

अच्छी सेहत के लिये कैसे करे व्यायाम How To Exercise For Good Health

ज्वार कि खेती कैसे करे How to cultivate jowar  

प्याज कि नर्सरी कैसे करे ? How to nursery onions?