Posts

Showing posts from September, 2022

नाली पर स्टील ढापा लगवाने से नागरिकों में संतुष्टि Satisfaction among citizens by installing steel dhapa

Image
  Posted by Mujib Jamindar   ( समाचार-मीडिया ब्युरो ) आष्टी शहर के महावीर चौक व आज़ाद चौक में गंदे पानी का निस्तारण के लिये ग्रामपंचायत कि ओर से स्टील ढापा बिछाने पर नागरिक संतोष व्यक्त कर रही है। यह भी पढे 👇👇👇 प्याज कि नर्सरी कैसे करे ? How to nursery onions?       इसके बारे में अधिक जानकारी यह है कि आष्टी गांव में कई जगह कूड़े के ढेर और सड़कों से गंदा पानी बहने के कारण महिलाओं , पुरुषों और बुजुर्गों का चलना भी मुश्किल हो गया था   और हर तरफ दुर्गंध आ रही थी।   इस वजह से हर जगह मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है।   और इसके कारण डेंगू-मलेरिया फैलने की आशंका से नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो गया था।   यह भी पढे 👇👇👇 आष्टी शहर में हर तरफ गंदगी का साम्राज्य; नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में !      इस विषय में समाचार-मीडिया  ने एक समाचार प्रकाशित किया था।   इस रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत   के माध्यम से और   ग्रामसेवक श्री नामदेव काले   के मार्गदर्शन में व युवा नेता तथा ग्रामपंचायत सदस्य आसेफ़ ज़मीनदार की पहल पर महावीर चौक व मौलाना अबुल कलाम आज़ाद चौक में स्ट