Bees Saal Baad: जिला परिषद प्रशाला के पूर्व विद्यार्थियों का पुनर्मिलन समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
Edited & Posted By: Mujib Jamindar (समाचार मीडिया ब्यूरो) जिला परिषद प्रशाला के बीस साल पूर्व विद्यार्थियों का पुनर्मिलन समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। 26 फरवरी 2023 को आष्टी तालुका परतुर जिला जालना में श्री लक्ष्मण महाराज समाधि स्थल में हुआ। Bees Saal Baad: इस कार्यक्रम में 2003 के शिक्षक श्री रणसिंगे सर एवं घायाल सर मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर 2003 बैच के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रणसिंगे सर व घायल सर ने उपस्थित सभी को मार्गदर्शन किया। इस समय मौजूद छात्र और छात्राओं ने बीस साल पहले कि यादों को ताज़ा किया। इस समय माहौल बहोत भावुक हुआ। और सभी के चेहरे पर बेमिसाल खुशियां दिखाई दे रही थी। Also Read: Good News: आष्टी की मधुश्री बनी पुरस्कार विजेता Bees Saal Baad: इस सुनहरे मौके पर 2003 के बैच कि छात्रा सपना सारडा, भाग्यश्री पाटिल, मीना धारुरकर, गीता तांबडे, सोनाली देव्हडे, रेखा उनवणे, अंजुशा महाजन, हर्षदा नरगडे, मुंजा सागुते, रामेश्वर भालशंकर, जावेद पठान, जनार्दन बडवणे, मनोज हालगे समेत छात्र और छात्राएं भारी संख्या में मौजूद