Insta-Facebook Down: Meta की सभी सेवाएं ठप, सिर्फ व्हाट्सएप चालू ,युजर्स की बेचैनी देखने लायक
(समाचार मीडिया ब्यूरो) Meta की सभी सर्वेसेज फिलहाल ठप हैं और सिर्फ व्हाट्सएप सेवा शुरू है। Instagram और Facebook पर यूजर्स को पुराने पोस्ट दिख रहे हैं। लाखो युजर्स की आत्मा या प्राण समझे जाने वाले Instagram और Facebook अचानक बंद होने से युजर्स की बेचैनी देखने लायक हो गई है। इतना ही नहीं बल्कि हजारों यूजर्स ने ऑटोमैटिक लॉगआउट की शिकायत की भी कि है। Insta-Facebook Down: Meta की सभी सेवाएं आज शाम तकरीबन 9 बजे से ठप हो चुकी हैं। इंस्टाग्राम, थ्रेड्स, फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर के लाखों यूजर्स परेशान हैं। META मेटा की सभी सर्वेसेज फिलहाल ठप हैं लेकिन फिलहाल व्हाट्सएप की सेवाएं शुरू है। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यूजर्स को पुराने पोस्ट दिख रहे हैं। लाखों यूजर्स ने ऑटोमैटिक लॉगआउट होने की शिकायत की भी कि है। हालांकि बाद में ये दोनों सेवाएं शुरू कर दी गई है।