कृषी कानुनो के विरोध में किसानों का जनसैलाब दिल्ली कि ओर Public opinion of farmers towards Delhi against agricultural law
प्रतीकात्मक चित्र सितम्बर माह में केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषी कानूनों का विरोध जतलाने के लिये किसान संघटना और उनके हजारों किसान सैनिक दिल्ली कि ओर चल पढे| पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के हजारों कि संख्या में किसान दिल्ली में आंदोलन करने के लिये निकल पढे| आपको बता दे के किसान इस आंदोलन को तेज धार देने के लिये अपने खाने-पिने के सामान के साथ ट्रक-ट्रेकटर के सवारी के साथ रासतो पर जनसैलाब बन कर उतर आए| जिस कारन अंबाला-पटियाला महामार्ग पुरी तरह से जाम हो गया है, जिसके चलते यातायात पर भारी असर पडा है| किसान पुलीस आमने सामने प्रतीकात्मक चित्र कृषी कानुनो के विरोध और अन्य मांगो को लेकर दिल्ली कि ओर चल रहे हजारों किसान अपने उत्साह के साथ और कंद्र के विरोध में रासतो पर निकल पढे| लेकीन आंदोलन कारियो को दिल्ली से बाहर हि रोकने के लिये बडे पैमाने पर पुलीस बल तैनात किया गया है| पुलिस ने किसान आंदोलन कारियो को रोकने कि कोशीश ...