प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के लिये डाकघर में होगी सुविधा

 

www.samachar-media.com
प्रतीकात्मक चित्र

     बरसो से हम डाकघर को केवल संदेशवहन का हि माध्यम समजा करते थे| और समझे भी क्युं नही ,डाकघर केवल और केवल खुशखबरी या तो फ़िर दुखभरी वार्ता पहोचाने का हि काम करता था| और कभी कबार राशी भीजवाने का भरोसेमंद माध्यम था|

         लेकीन अब केंद्र सरकार के निगरानी में डाकघर अब आधुनिक रुप ले रहा है| और डाकघर का चेहरा बदल रहा है| यह हम इसलिये कह रहे के, डाकघर के माध्यम से एक नही–दो नही बल्की पुरे 73 योजनाओं कि सुविधा का लाभ आप उठा सकते है|

प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना

 

         जिसके तहेत किसान भाई अब अपने फसल कि बिमा भी डाकघर में जाकर सी एस सी याने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आवेदन कर पायेगा| याने अब प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का लाभ उठाने के लिये कहीं और नही भटकना पढेगा, बल्की डाकघर में हि यह सुविधा देने कि केंद्र सरकार कि योजना है|

72 योजनाए अब एक हि जगह

www.samachr-media.com
प्रतीकात्मक चित्र

        माध्यम समाचार के अनुसार केंद्र सरकार सी-एस-सी याने कॉमन सर्विस सेंटर किसी नाज्दिकी डाकघर में स्थापित किये जाएंगे| फसल बिमा के साथ हि अन्य 72 योजनाओं का लाभ उठाने के लिये आम नागरिक को डाकघर में जाकर आवेदन करना आसान हो जायेगा|

        इन सुविधा के अलावा ,प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन खाता योजना, और प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बिमा योजना जैसे कहीं सहुलतो का लाभ उठाने के लिये आम नागरिक को अतिरिक्त समय नही गवाना पढेगा| आप इन सब योजना के लिये डाकघर में हि स्थापित पंजीकृत कॉमन सर्विस सेंटर याने सी-एस-सी जाकर आसानी से पुछ्ताच और आवेदन भी कर सकते है|याने यह ऑल इन वन विंडोजैसा सुविधाजनक काम होगा |        

Comments

Popular posts from this blog

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

Shocking News: जिला परिषद स्कूल की छत पर चार नवजात बच्चों के मिले शव; महिला अस्पताल महज कुछ ही की दूरी पर

बुज़ुर्ग हाजी अशरफ़ अली को मारपीट करने वाले तीनों दरिंदों की बेल कैंसल