प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के लिये डाकघर में होगी सुविधा

 

www.samachar-media.com
प्रतीकात्मक चित्र

     बरसो से हम डाकघर को केवल संदेशवहन का हि माध्यम समजा करते थे| और समझे भी क्युं नही ,डाकघर केवल और केवल खुशखबरी या तो फ़िर दुखभरी वार्ता पहोचाने का हि काम करता था| और कभी कबार राशी भीजवाने का भरोसेमंद माध्यम था|

         लेकीन अब केंद्र सरकार के निगरानी में डाकघर अब आधुनिक रुप ले रहा है| और डाकघर का चेहरा बदल रहा है| यह हम इसलिये कह रहे के, डाकघर के माध्यम से एक नही–दो नही बल्की पुरे 73 योजनाओं कि सुविधा का लाभ आप उठा सकते है|

प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना

 

         जिसके तहेत किसान भाई अब अपने फसल कि बिमा भी डाकघर में जाकर सी एस सी याने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आवेदन कर पायेगा| याने अब प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना का लाभ उठाने के लिये कहीं और नही भटकना पढेगा, बल्की डाकघर में हि यह सुविधा देने कि केंद्र सरकार कि योजना है|

72 योजनाए अब एक हि जगह

www.samachr-media.com
प्रतीकात्मक चित्र

        माध्यम समाचार के अनुसार केंद्र सरकार सी-एस-सी याने कॉमन सर्विस सेंटर किसी नाज्दिकी डाकघर में स्थापित किये जाएंगे| फसल बिमा के साथ हि अन्य 72 योजनाओं का लाभ उठाने के लिये आम नागरिक को डाकघर में जाकर आवेदन करना आसान हो जायेगा|

        इन सुविधा के अलावा ,प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन खाता योजना, और प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बिमा योजना जैसे कहीं सहुलतो का लाभ उठाने के लिये आम नागरिक को अतिरिक्त समय नही गवाना पढेगा| आप इन सब योजना के लिये डाकघर में हि स्थापित पंजीकृत कॉमन सर्विस सेंटर याने सी-एस-सी जाकर आसानी से पुछ्ताच और आवेदन भी कर सकते है|याने यह ऑल इन वन विंडोजैसा सुविधाजनक काम होगा |        

Comments

Popular posts from this blog

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

गणेश सुरवसे सहाब आष्टी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर नियुक्त

आष्टी पुलिस स्टेशन ने कि देसी शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शराब ज़ब्त Ashti police station has taken a big action against the sellers of country liquor, confiscating the liquor