प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिये आवेदन कैसे करे How to apply for Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana
|
प्रधानमंत्री किसान मानधन
योजना|
प्रिय
किसान भाई आप सभी लोग जानते है, के सरकारी नौकरी करने वाले
लग-भग सभी लोगों को याने श्रमिक वर्ग हो या कुर्सीयों पर बैठ कर सेवा करने वाले
अधिकारी कर्मचारी वर्ग हो इन्हे रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है| जो पेंशन कि रकम उन्हे पद के हिसाब से होती है|
लेकीन किसान भाई है, के सारी जिंदगी खूब मेहनत करता
है| अपना और अपने परिवार का गाडा चलाता रहता है| सारी जवानी वह जमीन में मेहनत करके गवां देता है| लेकीन
बुढापा आजाने के बाद कुछ उदाहरण अगर छोडे तो दुसरे के बलबुते जिंदगी बसर करना पडता
है| लेकीन उसे अधिकार से कुछ ऐसा नही मिलता|
लेकीन अब हमारी सरकार ने किसानो के लिये आयु के साठ साल बाद सहीं लेकीन
पेंशन योजना लेकर आयी है| जिसका नाम प्रधानमंत्री मानधन
योजना है|
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत अब किसान भाईयों के लिये किसान
मानधन मिलेगा| वह भी हर महीने तीन हजार रुपये पेंशन के
स्वरूप में मिलेगा| पेंशन योजना का लाभ लाभार्थी तब हि उठा
पायेगा, जब उसकी आयु साठ साल पुरी रहेगी| साठ साल के बाद हि वह किसान पेंशन लायक बनेगा|
हां एक बात और है, के अगर लाभार्थी किसान किसी वजह से गुजर जाता है| याने उनकी मृत्यू हो जाती है, तो मानधन पेंशन योजना
का लाभ खत्म नही होगा, बल्की किसान कि जीवित पत्नी को पेंशन
का आधा हिस्सा याने तीन हजार का का कुल आधा एक हजार पांच सौ रुपये के स्वरूप में
मिलता रहेगा|
किसान
भाई किसी कारणवश अगर साठ साल पहलेही गुजर जाता है, तो उसकी संग्चारिनी याने उसकी पत्नी योजना से बाहर भी जा सकती है| योजना से बाहर
होने पर जमा हुवा पैसा एक साथ ब्याज समेत ले
पायेगे|
कौनसा किसान आवेदन कर सकता है
|
प्रधानमंत्री
मानधन योजना के लिये वह किसान आवेदन कर सकता है| जिसकी आयु कम
से कम अठारा वर्ष हो, और ज्यादा से ज्यादा चालीस वर्ष हो,
और उनके पास दो हेकटेयर से कम जमीन हो|
प्रधानमंत्री
मानधन योजना का लाभ उठाने के लिये हर वह किसान भाई जो योजना का लाभ पेंशन के रूप में लेना
चाहता है, उसे कुछ जरुरी कागजात जमा करना बहोत जरुरी है|
कौन-कौन से पेपर लग सकते है|
जमीन
कि 7/12 (मालकी पत्र), नमुना 8A, आधार कार्ड कि फोटो कॉपी, बँक पासबुक के पहले पन्ने
कि फोटो कॉपी जो आधार कार्ड से कनेक्ट हो, यह जरुरी दस्तावीज
होने चाहिए|
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ उठाने के लिये आवेदन कहा और कैसे करे|
प्रधानमंत्री
किसान मानधन योजना का लाभ उठाने के लिये किसान भाई को सरकारी सेवा केंद्र में
आवेदन करना जरुरी है किसान भाई किसी भी सरकारी केंद्र में जाकर अपने जरुरी
दस्ताविज साथ लेकर आवेदन कर सकता है| और ध्यान रखे यह योजना
का लाभ उठाने के लिये आवेदन करने के लिये कोई सेवा शुल्क (फीस)
नही है |
Comments
Post a Comment
आपका हार्दिक स्वागत है 🙏 कमेंट करते वक्त ग़लत शब्दों का उपयोग न करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो ब्लॉग पोस्ट/लेख अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें।