हज यात्रियों के लिए परतुर में तरबीयती कैंप 8 मई को होगा

हज कमिटी जालना और परतुर की जानीब से सन 2023 मे जाने वाले सभी हज यात्रियों को हज की पूरकुलूस मुबारक बाद दी जाती है।आप सभी हजियोंको ये इत्ला दी जाती है के जालना जिले की हज 2023 की दुसरी नशिस्त 8 मेई 2023 को परतुर में होगी। Posted by: Mujib Jamindar (समाचार मीडिया ब्यूरो) रहनुमा ए हज कमिटी जालना और परतुर की जानीब से सन 2023 मे जाने वाले सभी हा जियो को हज की पूरकुलूस मुबारक बाद दी जाती है ।आप सभी हजियोंको ये इत्लआ दी जाती है के जालना जिले की हज 2023 की दुसरी नशिस्त 8 मई 2023 को सुबह 10 बजे से नमाज असर तक देशमुख फंक्शन हॉल, अबू बकर कॉलनी एस टी बस स्टँड के करीब परतुर मे रखी गई है। ये भी पढ़ें 👉 ईमान सबसे कीमती दौलत- मौलाना हुज़ैफ़ा सहाब वसतानवी इस हज तरबियत नशिस्त मे खु़सुसी मुक्ररीर हजरत मौलाना मुफ्ती आरिफ साहब बीड से तशरीफ ला रहे है इस नशईस्त मे उमराह और हज के पांच दिन के उन्वान पर मुक्मल बात होगी। ये भी पढ़ें 👉 शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me इस हज तर्बीयत कॅम्प मे मौलाना मुफ्ती बाबर साहब कासमी और मौलाना मुफ्ती अब्दुल कदीर सा...