प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए कैसे करे आवेदन
प्रतीकात्मक चित्र |
प्रिय पाठक केंद्र सरकार
किसानो कि आय बढाने के लिये अनेक योजना बना रही है, उसी कडी में सरकार ने किसानो
के बैंक खाते में राशी जमा करदी है| सुत्रो के अनुसार केंद्र सरकार ने ग्यारह करोड
किसानो के खाते में पुरे 93000 करोड रुपये जमा करदी है| ज्ञात रहे के केंद्र सरकार
ने दिसंबर 2018 में किसानो को राहत देने के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के
नाम से यह योजना कि शुरवात कि थी |तब से यह योजना का लाभ लाखो किसान भाई उठा रहे
है |
प्रधानमंत्री किसान
सम्मान योजना का लाभ कौन और कैसे ले पायेंगे |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ हर
वह किसान पंजीकरण कर सकता है| और लाभ ले
सकता है ,जो भारत का रहेने वाला है| लेकीन सरकारी सेवा में नही है| इस योजना के
तहत केंद्र सरकर किसान के सीधे बैंक खाते में छे हजार रुपये जमा करा रही है| नवंबर
2020 तक किसानो को दिये जाने वाली राशी एक लाख करोड रुपये से अधिक हो जायेगी, और
आज अब भी योजना का भोगदान जारी है ऐसी जानकारी केंद्रीय कृषी मंत्रालय के सुत्रो
से मिली है|
प्रधानमंत्री किसान
सम्मान योजना का लाभ कोन नही ले पायेगा
वैसे तो सरकार कि सब योजनाये सभी के लिये
होती है, लेकीन कुच नियम भी बने होते है| जिनके तहत कुच किसान इस योजना से बाहर है| और वह इस योजना का लाभ नही उठा पायेगे| आइए तो हम जानते है, कौनसे किसान है जो
इस योजना से बाहर है|
·
किसान अगर पूर्व
मंत्री हो ,पुर्व सांसद हो या फ़िर हो पुर्व विधायक .
·
किसान अगर पंजीक्रत
सी ए ,डॉक्टर ,या फ़िर हो इंजिनीअर .
·
किसान अगर सरकारी
सेवा में हो ,या फ़िर हो सेवा से रिटायर्ड.
प्रधानमंत्री किसान
योजना के लिये कैसे करे आवेदन
प्रतीकात्मक चित्र |
हर वह किसान जो
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ उठाना चाहता है| पहेले आप केंद्र सरकार
कि आधिकारिक वेबसाईट पर जाये |वेबसाईट पर जाने के बाद होम पेज ओपन होगा |इस पेज पर
आपको फार्मर्स कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा |फ़िर आप स्टेटस ऑफ सेल्फ रेजीस्टर्र्ड /सी
एस सी फार्मर पर क्लिक करदे तो आपको एक नया पेज दिखाई देगा |जिसपर आपको ,अपना आधार
क्रमांक ,इमेज कोड ,कैप्चा कोड भरणा होगा |उपरोक्त जानकारी फिल करने के बाद सर्च
बटन पर क्लिक करना है |क्लिक करने पर आपको अपनी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना
कि हालिया याने वर्तमान स्थिति दिखाई देगी |आप बेनिफिसियरी लिस्ट पर क्लिक करतेही आपका नाम लाभ सुची में है या फ़िर नही पता चल जाएगा
बाद में आप अपना घरेलु
राज्य ,जिला ,तहेसिल ,समुह और आपके गाव का नाम भरे |जीससे आपका अपना नाम लाभ सुची
में है या नही इसकी तसदिक कर सकते है |
Comments
Post a Comment
आपका हार्दिक स्वागत है 🙏 कमेंट करते वक्त ग़लत शब्दों का उपयोग न करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो ब्लॉग पोस्ट/लेख अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें।