Posts

Showing posts from June, 2021

जितनी बार लापरवाही उतनी बार लॉकडाउन ? Lockdown as many times as carelessness ?

Image
  प्रतीकात्मक चित्र       प्रिय पाठक आप सभी जानते हैं , कि कोरोना वायरस मार्च 2020 से हमारे भारत देश अपना में क़ब्ज़ा जमाए बैठा है। कोरोना वायरस ने करोड़ों लोगों को संक्रमित किया था और लाखों लोगों की जाने भी ली थी ।     हमारी सरकार द्वारा पिछले साल भी लॉकडाउन लगाया गया था, ताके कोरोना वायरस का ख़तरा कम कर सके , लेकिन लॉकडाउन लगाने की वजह से लोग खाने पीने तक के मजबूर हो गये थे। पिछले साल जैसे ही कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीज़ों का आँकड़ा थोड़ा कम हु वा वैसे ही सरकार ने देश को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी , ताके लोग वापस से अपनी ज़िंदगी को शुरू करे। अनलॉक के बाद कुछ महीनो तक कोरोना से संक्रमित मरीज़ों का आँकड़ा कम रहा। लेकिन हमारी लापरवाही की वजह से मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा हुवा और हालात इतने नाज़ुक हो गये थे , की वापस से लॉकडाउन लगाना पढ़ा वह भी सिर्फ़ और सिर्फ़ हमारी लापरवाही की वजह से।     हमारी लापरवाही रही , के हालात पिछले साल से ज़्यादा इस साल गंभीर रहे याने 2020 से ज़्यादा 2021 में गंभीर रहे और वापस से लॉकडाउन लगाना पढ़ा। पिछले साल के मुक़ाबले इस स

कोरोना संकट में कोरोना योद्धाओं का कैसा रहा योगदान? How was the contribution of corona warriors in the corona crisis?

Image
प्रतीकात्मक चित्र     प्रिय पाठकों आप सभी लोग जानते है, के दिसंबर 2019 में भारत में दबे पाव आये कोरोना वायरस ने कितना आतंक फैलाया था और अभी भी कोरोना विशानु का आतंक फैला हुवा है| कोरोना वायरस कि चपेट में आने से विश्व भर के करोडों वक्ती संक्रमित हुवे, तो लाखो लोगों ने अपनी जान गवाई| विश्व और भारत में सभी कोरोना वायरस के आतंक कि चर्चा और दहशत हर दिल पर अपना कब्जा बनाये बैठी है|      कोरोना वायरस के बढते आतंक को देखते हुवे विश्व स्वास्थ संघटन याने W-H-O ने कोरोना वायरस से होने वाली बिमारी याने कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है|     कोरोना वायरस कि चपेट में आने से लाखों लोगों कि जान तो चली गयी लेकीन साथ बहोत दर्द भरी दास्तान भी लिख दि|     कोरोना वायरस कि चपेट में आने से सिर्फ हमारा भारत हि नही बल्की पुरा विश्व प्रभावित हुवा| करोडों लोग दुखी और आहत हुवे| हमारे व्यापार उद्योग और रोजगार को भी बहुत क्षति पहोंची है| क्योंकी कोरोना वायरस कि धार को कम करने के लिये सरकार को मजबुरन लॉकडाऊन लगाना पढा, जिसके कारण बाजार बंद रहे और लाखों लोगों को रोजगार से हात धोना पढा| कारखाने बंद