प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत किसानो को मिलेंगे पांच पांच हजार रुपये

 

www.samachar-media.com
प्रतीकात्मक चित्र


         प्रिय पाठक आप सब हि जानते है के ,किसान भाई अपनी आय बढाने के लिये दिन–रात एक कर के मेहनत करता रहेता है| कभी बारीश के मौसम में गरजते हुवे बादल के साये में, तो कभी कडकती थंड में कभी चमचमाती और तड्पाती धुप में कडी मेहनत करता रहेता है| फ़िर भी किसान कि आय से रोजमर्रा कि जरुरते भी पुरी नही हो पाती, इसलिये किसान अपनी आय बढाने कि पुरी कोशिशे करता है| लेकीन सफल नही हो पाता| जो किसान सफल होते भी है तो उनकी संख्या हातो के उन्गलीयो पर गिनी जा सकती है|

        आय बढाने के लिये किसान कभी पशु पालन कर किस्मत अजमाता है ,तो कभी मुर्गी पालन कि योजना बनाता है| फ़िर भी किसान भाई उम्मीद जैसा अपनी आये नही बढा पाता| क्युं के किसान जो भी जोड व्यवसाय करता है ,वह जमीन पर ठहर कर हि ! इसलिये आय बढाने के रास्ते सिमट जाते है| बहोत संघर्ष करने के बाद भी कुछ हि किसान आय बढाने में सफल हो पाते है|

      किसान हि एक ऐसा समुदाय है ,जिसे फसल के भरोसे पर हि अपनी जिंदगी बिताना पढती है| खैर ,सरकारे भी किसानो कि आय बढाने कि अनेक योजनाये बनाती रहती है ,लेकीन कुछ हि योजनाओ का लाभ किसानो को मील पाता है|

     ऐसेही एक महत्तम योजना सरकार किसानो के लिये लाई है |

www.samachar-media.com
प्रतीकात्मक चित्र


       प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार किसान को वार्षिक छे हजार रुपये देती है| वह भी दो–दो हजार चार किश्तो में|केंद्र सरकार किसानो के लिये और एक नयी योजना अमल में लाने का प्रयास कर रही है| माध्यम समाचार के मुताबिक सरकार इस योजना के तहत किसान भाईयों को वार्षिक और अतिरिक्त पांच हजार रुपये देगी| किसान को यह नगद राशी दो किश्तो में देने कि केंद्र कि योजना है| पहले किश्त में खरीप हंगाम के समय दो हजार पांच सौ रुपये और दुसरे किश्त में रब्बी हंगाम के मौके पर दो हजार पांच सौ सिधे किसान के बैंक खाते में जमा करने कि केंद्र सरकार कि योजना है |     

Comments

Popular posts from this blog

अच्छी सेहत के लिये कैसे करे व्यायाम How To Exercise For Good Health

ज्वार कि खेती कैसे करे How to cultivate jowar  

प्याज कि नर्सरी कैसे करे ? How to nursery onions?