Shocking News: जिला परिषद स्कूल की छत पर चार नवजात बच्चों के मिले शव; महिला अस्पताल महज कुछ ही की दूरी पर


Shocking News: जिला परिषद स्कूल की छत पर  चार नवजात बच्चों के मिले शव; महिला अस्पताल महज कुछ ही की दूरी पर


(समाचार मीडिया ब्यूरो) अकोला शहर के रतनलाल प्लॉट चौक स्थित जिला परिषद उर्दू स्कूल की छत पर कुछ नवजात शिशुओं के शव मिलने कि खबर हैं। इस दुर्भाग्य घटना से अकोला जिला समेत सुबे महाराष्ट्र में सनसनी फ़ैल गई है । ख़ास बात तो यह कि स्कूल से कुछ ही दूरी पर जिला महिला अस्पताल होने के कारण शक की सुई अस्पताल ओर भी जा रही है।

यह भी पढ़ें क्लिक कीजिए 👇

 Shocking News : गणपति मंडप में डांस करते समय युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई

रिपोर्ट के मुताबिक अकोला जिला परिषद उर्दू स्कूल की छत पर चार नवजात शिशुओं के शव मिले हैं। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और फ़ौरन जांच शुरू कर दी। स्कूल की छत पर ये शव कैसे और कहां से आये? इसकी जांच फिलहाल पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें क्लिक कीजिए 👇

शिमला में कुदरत का कहर; भूस्खलन से दबा शिवमन्दिर, 50 लोग दबने कि आशंका, 9 शव निकाले, बचाव कार्य जारी 

इस बीच पुलिस ने कहा है, कि छत पर सिर्फ एक शिशु का शव है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि शव चार शिशुओं के हैं। 

खास बात यह है कि जिला महिला अस्पताल जिला परिषद स्कूल के काफ़ी नजदीक है।  साथ ही इस बात की भी अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं है कि पाया गया शिशु मादा है या नर। सुत्रों के अनुसार बताया गया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा और भी जांच की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

बुज़ुर्ग हाजी अशरफ़ अली को मारपीट करने वाले तीनों दरिंदों की बेल कैंसल