Good News: आष्टी की मधुश्री बनी पुरस्कार विजेता


Samachar-media.com

 ( समाचार मीडिया ) मराठवाड़ा कला विकास निगम की ओर से शनिवार को आयोजित 34 वें संभाग कला महोत्सव में मराठवाड़ा स्तर पर आष्टी (परतुर) स्थित लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय की छात्रा कलावंत मधुश्री महालंकर ने तीसरा पुरस्कार जीता है । 

संत एकनाथ रंग मंदिर में आयोजित कला उत्सव में 'अप्सरा आली' फेम अभिनेत्री माधुरी पवार के शुभ हातो से  स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और 5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला। 

ये भी पढ़ें 👇👇👇

शास्त्री विद्यालय में वार्षिक मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

इस सफलता के बारे में संस्था के सचिव कपिल अकात, प्राचार्य एल. के. बिरादर, कालिदास जगताप, वसंत धोंडगे आदि प्रोफेसरों, शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। मधुश्री का मार्गदर्शन कला शिक्षक मोहन सोलंके ने किया।

 यह पूरस्कार  मधुश्री महालंकर को अभिनेत्री माधुरी पवार, अशोक तांबटकर, संगीता शिंदे इनके शुभ हातों से औरंगाबाद में कला महोत्सव में प्रदान किया गया ।

ये भी पढ़ें 👇👇👇

आष्टी में ग्रामीण अस्पताल के निर्माण को लेकर पत्रकारों का एल्गार ! जल्द ही होगा जन आंदोलन

Comments

Popular posts from this blog

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

Shocking News: जिला परिषद स्कूल की छत पर चार नवजात बच्चों के मिले शव; महिला अस्पताल महज कुछ ही की दूरी पर

बुज़ुर्ग हाजी अशरफ़ अली को मारपीट करने वाले तीनों दरिंदों की बेल कैंसल