कोरोना संकट के चलते मजदूर कैसे बना मजबुर ? How did the laborer become helpless due to Corona crisis?

प्रिय पाठक आप सभी जानते है, के पिछले साल दबे पांव चीन से आये कोरोना वायरस ने पुरे भारतवर्ष में आतंक मचा दिया था| मार्च 2020 में भारतवर्ष में प्रवेश कर लाखो मनुष्य जीवन को बाधा पहोंचाते हुवे कोरोना वायरस ने हजारों लोगो को मौत के घाट उतार दिया था| कोरोना वायरस के बढते आतंक को रोकने के लिये केंद्र सरकार द्वारा संपुर्ण देश में तालाबंदी याने LOCKDOWN लगाया गया था| लॉकडाऊन से पहले भारत सरकार ने जनता कर्फ्यु का एलान किया था| लेकीन फ़िर अपना सख्त रुख करते हुवे सरकार ने पुरे भारतवर्ष में संपुर्ण लॉकडाऊन लगाया था| कोरोना वायरस के बढते आतंक को रोकना है, तो लॉकडाऊन लगाना ही पढेगा ऐसा भारत सरकार कि ओर से दो टुक कहा गया था| क्योंकी कि बाजारे, कॉलेज, स्कुल, गार्डन,शादी-समारोह,सामाजिक कार्यक्रम, हॉटेल और मॉल में लोगो के इकठ्ठा होने से COVID-19 का कोहराम बढने कि संभावना बहोत थी| लॉकडाऊन के चलते कारखानो पर भी ताला देखते ही देखते भारतवर्ष में कडे लॉकडाऊन के तहत संपुर्ण ताल...