हज यात्रियों के लिए परतुर में तरबीयती कैंप 8 मई को होगा
हज कमिटी जालना और परतुर की जानीब से सन 2023 मे जाने वाले सभी हज यात्रियों को हज की पूरकुलूस मुबारक बाद दी जाती है।आप सभी हजियोंको ये इत्ला दी जाती है के जालना जिले की हज 2023 की दुसरी नशिस्त 8 मेई 2023 को परतुर में होगी।
Posted by: Mujib Jamindar
(समाचार मीडिया ब्यूरो) रहनुमा ए हज कमिटी जालना और परतुर की जानीब से सन 2023 मे जाने वाले सभी हा जियो को हज की पूरकुलूस मुबारक बाद दी जाती है ।आप सभी हजियोंको ये इत्लआ दी जाती है के जालना जिले की हज 2023 की दुसरी नशिस्त 8 मई 2023 को सुबह 10 बजे से नमाज असर तक देशमुख फंक्शन हॉल, अबू बकर कॉलनी एस टी बस स्टँड के करीब परतुर मे रखी गई है।
ये भी पढ़ें 👉 ईमान सबसे कीमती दौलत- मौलाना हुज़ैफ़ा सहाब वसतानवी
इस हज तरबियत नशिस्त मे खु़सुसी मुक्ररीर हजरत मौलाना मुफ्ती आरिफ साहब बीड से तशरीफ ला रहे है इस नशईस्त मे उमराह और हज के पांच दिन के उन्वान पर मुक्मल बात होगी।
ये भी पढ़ें 👉 शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me
इस हज तर्बीयत कॅम्प मे मौलाना मुफ्ती बाबर साहब कासमी और मौलाना मुफ्ती अब्दुल कदीर साहब इ इनका भी किताब होगा हज मे आने वाली परेशानिया और दुशवारियौं पर खुसुसी बात होगी इन्शाअल्लाह सभी हाजी इस नशिस्त मे आकर अपने हज को आसान बनाये और हमे रहनुमाई का मौका आता फरमाय।
इस हज कैंप में आतरआफ़ याने करीबी जिले बुलढाणा के लोणार और रिसोड परभणी जि़ले के सेलु, जिंतुर और मानवत से हाजी भी पहोंच सकते है।
नोट- बराए मेहरबानी कैंप में छोटे बच्चो को साथ में न लाये
साथ मे अपने अपने आयडेंटी कार्ड लाये
बाद नमाज जोहर खाने का इंतजाम रहेगा
मीन जानिब,
हाजी शकील खान-9028282958
हाजी दाऊद खान-परतुर-9970249747
शेख विखार भाई-9421306929
हाजी शेख अहमद-9764501139
डॉक्टर सलीम भोकरदन-9595105959
हाजी मुस्ताक अन्सारी मंठा-9860839333 और हज कमिटी के सभी मेंबर आन जालना जिल्हा
Comments
Post a Comment
आपका हार्दिक स्वागत है 🙏 कमेंट करते वक्त ग़लत शब्दों का उपयोग न करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो ब्लॉग पोस्ट/लेख अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें।