हज यात्रियों के लिए परतुर में तरबीयती कैंप 8 मई को होगा

 

हज-यात्रियों-के-लिए-परतुर-में-तरबीयती-कैंप-8-मयी-को-होगा

हज कमिटी जालना और परतुर की जानीब से सन 2023 मे जाने वाले सभी हज यात्रियों को हज की पूरकुलूस मुबारक बाद दी जाती है।आप सभी हजियोंको ये इत्ला दी जाती है के जालना जिले की हज 2023 की दुसरी नशिस्त 8 मेई 2023 को परतुर में होगी।

Posted by: Mujib Jamindar 

(समाचार मीडिया ब्यूरो) रहनुमा ए हज कमिटी जालना और परतुर की जानीब से सन 2023 मे जाने वाले सभी हा जियो को हज की पूरकुलूस मुबारक बाद दी जाती है ।आप सभी हजियोंको ये इत्लआ दी जाती है के जालना जिले की हज 2023 की दुसरी नशिस्त 8 मई 2023 को सुबह 10 बजे से नमाज असर तक देशमुख फंक्शन हॉल, अबू बकर कॉलनी एस टी बस स्टँड के करीब परतुर मे रखी गई है।

ये भी पढ़ें 👉 ईमान सबसे कीमती दौलत- मौलाना हुज़ैफ़ा सहाब वसतानवी

इस हज तरबियत नशिस्त मे  खु़सुसी मुक्ररीर हजरत मौलाना मुफ्ती आरिफ साहब बीड से तशरीफ ला रहे है इस नशईस्त मे उमराह और हज के पांच दिन के उन्वान पर मुक्मल बात होगी।

ये भी पढ़ें 👉 शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

इस हज तर्बीयत कॅम्प मे मौलाना मुफ्ती बाबर साहब कासमी और मौलाना मुफ्ती अब्दुल कदीर साहब इ इनका भी किताब होगा हज मे आने वाली परेशानिया और दुशवारियौं पर खुसुसी बात होगी  इन्शाअल्लाह सभी हाजी इस नशिस्त मे आकर अपने हज को आसान बनाये और हमे रहनुमाई का मौका आता फरमाय।

इस हज कैंप में आतरआफ़ याने करीबी जिले बुलढाणा के लोणार और रिसोड परभणी जि़ले के सेलु, जिंतुर और मानवत से हाजी भी पहोंच सकते है।

नोट- बराए मेहरबानी कैंप में छोटे बच्चो को साथ में न लाये

साथ मे अपने अपने आयडेंटी  कार्ड लाये

बाद नमाज जोहर खाने का इंतजाम रहेगा

           मीन जानिब,

हाजी शकील खान-9028282958

हाजी दाऊद खान-परतुर-9970249747

शेख विखार भाई-9421306929

हाजी शेख अहमद-9764501139

डॉक्टर सलीम भोकरदन-9595105959

हाजी मुस्ताक अन्सारी मंठा-9860839333 और हज कमिटी के सभी मेंबर आन जालना जिल्हा

Comments

Popular posts from this blog

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

गणेश सुरवसे सहाब आष्टी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर नियुक्त

आष्टी पुलिस स्टेशन ने कि देसी शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शराब ज़ब्त Ashti police station has taken a big action against the sellers of country liquor, confiscating the liquor