भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी के भारत जोडो यात्रा का समापन आज श्रीनगर के स्टेडियम शेर ए कश्मीर में

 

Bhari-barf-bari-k-bich-bharat-jodo-yatra-ka -samapn-aaj-Kashmir-me

Posted by : Mujib Jamindar

(समाचार मीडिया ब्यूरो) भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी की रैली चल रही है। राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि लोगों के साथ मिलने से यात्रा सहज रही। राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि देश की शक्ति आपके साथ हैं। 

   श्री राहुल जी ने कहा कि प्रियंका गांधी की बातों से मेरे आंख में आंसू आ गए। आपको बता दें कि भारी बर्फबारी और बरसात के बीच कांग्रेस पार्टी कि याने राहुल गांधी जी कि भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह के अंदर रैली बड़े जोर शोर से चल रही है।

ये भी पढ़ें 👇👇👇

कृषी कानुन के विरोध में राहुल गांधी का यल्गार Rahul Gandhi's protest against Krishi Kanun

Bhari-barf-bari-k-bich-bharat-jodo-yatra-ka -samapn-aaj-Kashmir-me

आपको बता दें के,भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई। यह 3,570 किमी लंबी, 150-दिवसीय पदयात्रा होगी जो देश भर के 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश को पार कर श्रीनगर में आई है। जिसमें राहुल गांधी दिन में लोगों से मिलें और अस्थाई आवास में सोएं। यह कन्याकुमारी से शुरू होकर श्रीनगर में खत्म हो रही है।

ये भी पढ़ें 👇👇👇

Bhari-barf-bari-k-bich-bharat-jodo-yatra-ka -samapn-aaj-Kashmir-me             
  आपको बता दें कि भारी बर्फबारी के बीच में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश बरकरार है। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से संपूर्ण भारत में कांग्रेस को नवसंजीवनी मिली है। 2024 के इलेक्शन में इस यात्रा का  पॉजिटिव असर नजर आ सकता है।

  राहुल गांधी ने शेर ए कश्मीर स्टेडियम में चल रहे रैली में कहा कि मैंने इस रैली से बहुत कुछ सीखा है। आज भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि मैं नफरत करने वालों को मौका दिया, और मैं नफरत करने वालों को एक मौका देना चाहता था। 

Bhari-barf-bari-k-bich-bharat-jodo-yatra-ka -samapn-aaj-Kashmir-me

     कश्मीर के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुझे कश्मीर के लोगों ने हैंड ग्रेनेड नहीं बल्कि बहुत प्यार दिया। 

ये भी पढ़ें 👇👇👇

     अपने भाषण में बीजेपी पर वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग मुझ जैसा पैदल यात्रा नहीं कर सकते। 

   आपको बता दें कि आज कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर ए कश्मीर स्टेडियम में राहुल गांधी जी की यात्रा का समापन हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

Bees Saal Baad: जिला परिषद प्रशाला के पूर्व विद्यार्थियों का पुनर्मिलन समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

शिमला में कुदरत का कहर; भूस्खलन से दबा शिवमन्दिर, 50 लोग दबने कि आशंका, 9 शव निकाले, बचाव कार्य जारी

Good News: आष्टी की मधुश्री बनी पुरस्कार विजेता