HSC BOARD परीक्षा-आवेदन सीमा 3 MARCH तलक बढाई गई !

 

Maharashtra-State-Secondary-and-Higher-Secondary-Education-Board-Exams-2022

     
Posted by:mujib Jamindar महाराष्ट्र राज्य में बारावी परीक्षा याने  HSC BOARD EXAMS 2022 गामी 4 मार्च 2022 शुक्रवार से शुरू होने जा रही है| यह परीक्षा आगामी 7 अप्रैल तलक जारी रहेगी| इसी बिच एक अच्छी खबर सामने आ रही के, जो छात्र-छत्राएं 2022 में होने जा रही एच एस सी बोर्ड कि परीक्षा HSC BOARD EXAMS 2022 देना तो चाहते थे लेकीन किसी कारणवश उन छात्र-छात्राओं ने अब तलक परीक्षा का आवेदन नहीं भरा हो| या फ़िर वह छात्र-छत्राएं जिनकी एच एस सी बोर्ड परीक्षा 2022 HSC BOARD EXAMS 2022 देने कि इच्छा जाग उठी हो, ऐसे छात्र-छात्राओं के लिये महाराष्ट्र सरकार एक अच्छी खबर GOOD-NEWS लेकर आयी है| वह इच्छुक छात्र-छात्राएं आगामी 3 मार्च 2022,गुरुवार तलक याने परीक्षा के एक दिन पहले तलक परीक्षा के लिये ऑनलाइन online आवेदन कर सकते है| यह छात्र-छात्राओं के लिये गोल्डन चान्स GOLDEN CHANCE माना जा रहा है|

   महाराष्ट्र सरकार कि ओर से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण बोर्ड को Maharashtra State Secondary and Higher Secondary Education Board यह आदेश दिया गया के वह परीक्षा के लिये आवेदन भरणे जा रहे छात्र-छात्राओं से विलंब राशी याने Late Fee ना ले|

  महाराष्ट्र सरकार के इस सराहनीय फैसले से छात्र-छात्राएं और उनके अभीभावक ख़ुशी महसूस कर रहे है|    


Comments

Popular posts from this blog

Shocking News: जिला परिषद स्कूल की छत पर चार नवजात बच्चों के मिले शव; महिला अस्पताल महज कुछ ही की दूरी पर

मराठा भाइयों के लिए मुसलमानों कि पहल,बिस्किट और पानी का वितरण किया जा रहा है।

शिमला में कुदरत का कहर; भूस्खलन से दबा शिवमन्दिर, 50 लोग दबने कि आशंका, 9 शव निकाले, बचाव कार्य जारी