बुज़ुर्ग हाजी अशरफ़ अली को मारपीट करने वाले तीनों दरिंदों की बेल कैंसल

 

बुज़ुर्ग-हाजी-अशरफ़-अली-मारपीट-करने-वाले-तीनों-दरिंदों-की-बेल-कैंसल
samachar media desk 

(समाचार मीडिया ब्यूरो) महाराष्ट्र के चालिस गांव के रहने वाले बुज़ुर्ग हाजी अशरफ़ अली को जिन दरिन्दों ने ट्रेन में मारा पीटा था और भद्दी भद्दी गालियां दी थी उनको कल बेल बॉण्ड पे मजिस्ट्रेट ने रिहा कर दिया था। 

Bail-of-three-brutes-who-assaulted-old-Haji-Ashraf-Ali-has-been-cancelled-maharashtra-news

लेकिन आज फ़िर सप्लीमेंट्री चार्जेस लगाने के बाद उन तीनों दरिंदों की बेल मजिस्ट्रेट सहाब ने कैंसल कर दी, और पुलिस को उन हैवानों को फिरसे हिरासत में लेने का आदेश दिया। 

बता दें कि इस अभद्र घटना से पुरे भारत वर्ष में लोगों में गुस्सा फुट रहा है और सभी वर्गों के लोग इन दरिंदों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने कि मांग कर रहे हैं। 

सुप्रीम कोर्ट से विनम्र निवेदन है कि खुद संज्ञान ले

आए दिन ऐसी देश में समाज में रह रहे मानसिक रूप से ग्रस्त रोगियों की तरफ से भारत वर्ष का सौहार्द संपूर्ण वातावरण ख़राब करने की कोशिश की जा रही है।

हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से माननीय सुप्रीम कोर्ट से विनम्र निवेदन करते हैं कि, कृपया करके भारत में हो रही ऐसी अभद्र घटनाओं का स्व:ताह संज्ञान ले और समाज में ज़हर फैला रहे दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने का काम करें। अपराधी चाहे फिर किसी भी समाज का क्यों न हो। क्यों कि किसी भी सभ्य समाज का कोई भी घटक ऐसे काम करने की इजाजत नहीं देता।

Comments

Popular posts from this blog

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

गणेश सुरवसे सहाब आष्टी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर नियुक्त

आष्टी पुलिस स्टेशन ने कि देसी शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शराब ज़ब्त Ashti police station has taken a big action against the sellers of country liquor, confiscating the liquor