पिंपली धामनगांव में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
(समाचार मीडिया ब्यूरो) आष्टी शहर से सटे पिंपली धामनगांव में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
इस मौक़े पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रह्लाद कचरू वाहुले कि ओर से हर साल की तरह छात्र और छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।
ये भी पढ़ें 👇👇👇
लालबहादुर शास्त्री विद्यालय के वार्षिक स्नेहसमेलन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
ज्ञात रहे कि प्रह्लाद कचरू वाहुले 15 अगस्त और 26 जनवरी 2015 से लगातार छात्रों को पुरस्कार वितरित कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे बच्चों को पढ़ाई करने कि उर्जा मीलती है । गुणवत्ता बढ़ती है और बच्चे के समग्र विकास को मंच पर बोलने का साहस मिलता है एवं भाषण देने वालो को आंगनबाडी एवं आंगनबाड़ी में कक्षा 7वीं एवं 8वीं के सभी छात्र-छात्राओं को पाठ के उपरान्त पुरस्कार वितरण किया गया।
ये भी पढ़ें 👇 👇👇
आष्टी में ग्रामीण अस्पताल के निर्माण को लेकर पत्रकारों का एल्गार ! जल्द ही होगा जन आंदोलन
इस अवसर पर हदगांव प्रभाग समन्वयक सिमा जंगले, स्कूल कमेटी के अध्यक्ष विनोद वाहुले, प्राचार्य नवरंगसर , तुलशीराम वहुले शहरे मंडम, जाधव सर, निहालसर, देशमुख सर, काटकर सर, हल्लालेसर, महिला बचत समूह के केशर वाहुले, जीजाबाई वाहुले समेत गांववासी भारी संख्या में उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें 👇 👇👇
पत्रकारों को गरीबों को न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिए।-प्रधान अध्यापक बिरादर
धन्यवाद आपका
ReplyDelete