पिंपली धामनगांव में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

 

पिंपली-धामनगांव-में-गणतंत्र-दिवस-हर्षोल्लास-पूर्वक-मनाया-गया

 (समाचार मीडिया ब्यूरो) आष्टी शहर से सटे पिंपली धामनगांव में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

    इस मौक़े पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रह्लाद कचरू वाहुले कि ओर से हर साल की तरह छात्र और छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें 👇👇👇

लालबहादुर शास्त्री विद्यालय के वार्षिक स्नेहसमेलन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।

पिंपली-धामनगांव-में-गणतंत्र-दिवस-हर्षोल्लास-पूर्वक-मनाया-गया

    ज्ञात रहे कि प्रह्लाद कचरू वाहुले 15 अगस्त और 26 जनवरी 2015 से लगातार छात्रों को पुरस्कार वितरित कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे बच्चों को पढ़ाई करने कि उर्जा मीलती है । गुणवत्ता बढ़ती है और बच्चे के समग्र विकास को मंच पर बोलने का साहस मिलता है एवं भाषण देने वालो को आंगनबाडी एवं आंगनबाड़ी में कक्षा 7वीं एवं 8वीं के सभी छात्र-छात्राओं को पाठ के उपरान्त पुरस्कार वितरण किया गया।

ये भी पढ़ें 👇 👇👇

आष्टी में ग्रामीण अस्पताल के निर्माण को लेकर पत्रकारों का एल्गार ! जल्द ही होगा जन आंदोलन

पिंपली-धामनगांव-में-गणतंत्र-दिवस-हर्षोल्लास-पूर्वक-मनाया-गया

    इस अवसर पर हदगांव प्रभाग समन्वयक सिमा जंगले, स्कूल कमेटी के अध्यक्ष विनोद वाहुले, प्राचार्य नवरंगसर , तुलशीराम वहुले शहरे मंडम, जाधव सर, निहालसर, देशमुख सर, काटकर सर, हल्लालेसर, महिला बचत समूह के केशर वाहुले, जीजाबाई वाहुले समेत गांववासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें 👇 👇👇

पत्रकारों को गरीबों को न्याय दिलाने का प्रयास करना चाहिए।-प्रधान अध्यापक बिरादर

Comments

Post a Comment

आपका हार्दिक स्वागत है 🙏 कमेंट करते वक्त ग़लत शब्दों का उपयोग न करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो ब्लॉग पोस्ट/लेख अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Popular posts from this blog

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

बुज़ुर्ग हाजी अशरफ़ अली को मारपीट करने वाले तीनों दरिंदों की बेल कैंसल

पानी कि पाइप लाइन लिकेज होने और रास्ता ख़राब होने से चलना हुआ मुश्किल ! Due to leakage in the water pipeline and bad roads, walking became difficult!