आष्टी शहर में हर तरफ गंदगी का साम्राज्य; नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में !

 

samachar-media

  (समाचार-मीडिया ब्यूरो) आष्टी शहर में फिलहाल जगह-जगह पर गंदगी का साम्राज्य बन गया है और गंदा कचरा जमा हुआ है।  इससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है, और डेंगू व मलेरिया का खतरा बना हुआ है| जिसके कारण महावीर चौक में सामान्य नागरीको कों बदबु का सामना करना पड रहा है|

     ज्ञात रहे, के फिलहाल सावन का पवित्र महिना चल रहा है और महिलाएं पूजा अर्चना करने के लिये आष्टी के ग्रामदैवत खंडेश्वर मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर और बालाजी मंदिर में बडी संख्या में जाती है| इन श्रद्धालों को भी महावीर चौक से हि गुजरना पडता है| नाली का बहेता गंदा पानी, जमा हुवा कचरा और फैली हुवी दुर्गंधी से श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है|

    इसी के मद्देनजर आष्टी के व्यापारी महासंघ कि ओर से आष्टी ग्रामपंचायत में जाकर ग्राम विकास अधिकारी श्री.काले को एक ज्ञापन सोपा गया|

      ज्ञापन में आगे कहा गया है कि महावीर चौक में खुले में कचरा डाला जा रहा है| कूड़ा जमा करने के लिए हर रात चौक में ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर देने और सुबह ट्रैक्टर ट्राली को ट्रैक्टर से जोड कर जमा हुआ कुडा कचरा उठा कर ले जाने कि व्यवस्था करने कि मांग व्यापारी महासंघ और नागरिकों कि ओर से कि जा रही है।

     इसी के साथ बहेते गंदे पानी के लिये मजबुत स्टील से बना ढापा डालने कि मांग हो रही है| 

      साथ ही महावीर चौक में गंदा नाला होने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को यातायात करना मुश्किल हो रहा है| गंदे पानी की वजह से तमाम तरह की दुर्गंधि फैल रही है और इससे मच्छर पैदा हो रहे हैं।

  आपको बता दें के ढोकमाल तांडा रास्ते पर स्थित पि ए ईनामदार स्कुल कि ओर जानेवाले रास्ते पर भी जमा गंदा पानी और किचड के कारण छात्र-छात्राओं को भी बहोत आने जाने में परेशानी का सामना करना पड रहा है|   

samachar-media

     ग्रामविकास अधिकारी श्री. काले को सोपे गये ज्ञापन में व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष कृष्णा टेकाळे, व्यापारी महासंघ के सुमंतराव पाटिल, शेख हबीब उर्फ बब्बू सेठ,बालाजी शहाणे, व्यापारी  अरुण देवडे, गणेश राधाकिशन शहाणे, अशोक देवडे, गणेश शहाणे,कृष्णा शहाणे, निलेश शहाणे, राजेश शहाणे, सुनील शहाणे,दगडु मुंडे भास्कर भागवत, सुभाष मेहेत्रे, जुगल दाड, सुनील शहाणे, सोमनाथ भागवत, सचिन शहाणे,प्रकाश जैन, रतन अतार, कृष्णा आढे, मोईज अतार, अंबादास काले समेत और व्यापारी भाइयों के हस्ताक्षर है|


 

Comments

Popular posts from this blog

Shocking News: जिला परिषद स्कूल की छत पर चार नवजात बच्चों के मिले शव; महिला अस्पताल महज कुछ ही की दूरी पर

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

पानी कि पाइप लाइन लिकेज होने और रास्ता ख़राब होने से चलना हुआ मुश्किल ! Due to leakage in the water pipeline and bad roads, walking became difficult!