महाराष्ट्र में बोर्ड 2022 कि परीक्षा ऑफलाईन हि होगी !Board 2022 exam in Maharashtra will be offline only !
महाराष्ट्र राज्य में महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एवं हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड कि ओर से लिये जानेवाली एस एस सी और एच एस सी कि SSC HSC BOARD EXAMS 2022 परीक्षा ऑफलाईन हि लिये जायेगी और घोषीत समय पर हि लिये जायेगी| महाराष्ट्र राज्य माध्यमीक व उच्च माध्यमीक परीक्षा बोर्ड Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Examination द्वारा घोषीत किया गया है |
बोर्ड द्वारा घोषीत समय सिमा पर हि बोर्ड 2022 कि परीक्षा होगी |याने 12 विं कक्षा कि 4 मार्च 2022 से लेकर 30 मार्च तक होगी |और 10 विं कक्षा कि परीक्षा 15 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक होगी, ऐसा बोर्ड कि ओर से कहा गया है |
कोरोना वायरस के तिसरी लहर के चलते बोर्ड कि पारीक्षायें ऑनलाईन लिये जायेगी, ऐसा अंदाज छात्र और उनके परीजनो कि और से लगाया जा रहा था |लेकीन बोर्ड ने परीक्षा का टाईम टेबल जारी कर ,परीक्षा को लेकर चल रहे सभी कयास और अटकलों पर विराम लगाया है |
बोर्ड द्वारा जारी समय अनुसार 40 से 60 गुनों के लिये 15 मिनीट अतिरिक्त समय और 70 से 100 गुनोवाली परीक्षा के लिये 30 मिनिट अधिक समय देने कि भी जानकारी दी गई है |
ज्ञात रहे के कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड ने बोर्ड कि परीक्षा रद्द कर छात्रो को प्रमोट किया था |
👌👌👍👍
ReplyDelete👌👌👍👍
ReplyDeleteThank you, visit again
ReplyDelete