अवैध बालू माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाईPolice action on illegal sand mafia

 

अवैध-बालू-माफियाओं-पर-पुलिस-की-कार्रवाई

      जर्नलिस्ट मुजीब ज़मीनदार 

 (समाचार मीडिया ब्यूरो) पोलीस  को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर ठाणे आष्टी से पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की टीम ने एक दस्ता बनाकर हादिया में अवैध व्यापार तथा अवैध बालू की तस्करी करने वाले बालू माफियाओं पर कार्रवाई की।  इस ऑपरेशन में बिना नंबर का ट्रैक्टर और एक ब्रास  रेत वाली ट्रॉली कुल 7,05,000 रुपये की कीमती सामान जब्त कर लिया गया है।  मामले के आरोपी की पहचान  पाटोदा तालुका परतुर जिला जालना के निवासी 26 वर्षीय बलिराम शिवाजी गायकवाड़ के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ दंड संहिता की धारा 379 और खनिज अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है | 

    सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार  यह कार्रवाई  विनायक देशमुख पुलिस अधीक्षक जालना, माननीय.  श्री विक्रांत देशमुख अपर पुलिस अधीक्षक जालना, माननीय  राजू मोरे  अनुमंडल पदाधिकारी परतुर इनके मार्गदर्शन में ,सिंघम पोलीस ऑफिसर  श्री शिवाजी नागवे API एवं प्रभारी पुलिस अधिकारी ठाणे आष्टी, पोना/1311 जगन्नाथ सुकरे, पोको/1661 दीपक पवार, पोको/837 विनोद वाघमारे आदी के दस्ते ने कि है |

     इसके बाद  पुलिस प्रशासन ने चेतावणी देते हूये  घोषणा की है, कि इसी तरह की कार्रवाई करते हुए ठाणे आष्टी  हादिया में सभी तरह के अवैध कारोबारों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी और इसी तरह दबंगो,अपराधीयों  और माफियाओं कि नकेल कसकर अवैध कारोबारों को खत्म किया जाएगा ।

        पोलीस प्रशासन के इस धडक कारवाई से लोग पोलीस प्रशासन कि सराहना कर रहे है |और दबंगो,माफियाओं और अपराधियों कि नकेल और जमकर कसने कि  अपेक्षा कर रहे है |

Comments

Popular posts from this blog

Shocking News: जिला परिषद स्कूल की छत पर चार नवजात बच्चों के मिले शव; महिला अस्पताल महज कुछ ही की दूरी पर

मराठा भाइयों के लिए मुसलमानों कि पहल,बिस्किट और पानी का वितरण किया जा रहा है।

Accident News: आयशर ट्रक की टक्कर से एक की मौके पर मौत, एक घायल