महाराष्ट्र में 10 वी और 12 वी बोर्ड कि परीक्षा स्थगित

 

10-वी-और-12-वी-बोर्ड-कि-परीक्षा-कि-तारीख-आगे-बढा-दि-गयी

     10 वी और 12 वी कक्षा कि परीक्षा आगे कि ओर बढाने कि घोषणा महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कि है| राज्य में बढते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुवे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड में एक महत्त्वपुर्ण बैठक हुवी|

     जिसमे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण का बढते आतंक को रोकने के लिये जल्द ही संपूर्ण लॉकडाऊन लगाया जा सकता है| ऐसे में 10 वी और 12 वी के छात्र-छात्राओं कि परीक्षा लेना बिलकुल भी ना मुमकिन है| मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा करते हुवे वर्षा गायकवाड ने कहा के परीक्षा कि तारीख आगे बढाना ही एक मात्र विकल्प है|

    अंत में 12 वी कक्षा कि परीक्षा मे महीने के अंतिम साप्ताह में और 10 वी कक्षा कि परीक्षा जुन महीने में लेने का निर्णय लिया गया है| परीक्षा कि तारीख के विषय में बताते हुवे शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा के आने वाले समय में कोरोना याने कोविड-19 के खतरे को देख कर ही समय सुची जारी कि जायेगी|

     इस अवसर पर शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड जी ने अपने पहले विचारो को दोहरा ते हुवे कहा, के छात्रो का स्वास्थ ही महाराष्ट्र के आघाडी सरकर कि प्राथमिकता है|

      महारष्ट्र सरकार ने भले ही परीक्षा कि तारीख आगे कि ओर बढाई हो, लेकीन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुवे महाराष्ट्र सरकार को चाहिए के वह 10 वी और 12 वी कक्षा के छात्रो को बिना परीक्षा लिये ही प्रमोट करे, ना के कोई जोखीम उठानी चाहिए ऐसी मांग पालक वर्ग, शिक्षण और दलो के नेताओं कि ओर से कि जारही  है|

 

Comments

  1. माशा अल्लाह

    अल्लाह ताला कुबूल फरमाए

    ReplyDelete
  2. आमीन सुम्मा आमीन

    ReplyDelete

Post a Comment

आपका हार्दिक स्वागत है 🙏 कमेंट करते वक्त ग़लत शब्दों का उपयोग न करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो ब्लॉग पोस्ट/लेख अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Popular posts from this blog

Shocking News: जिला परिषद स्कूल की छत पर चार नवजात बच्चों के मिले शव; महिला अस्पताल महज कुछ ही की दूरी पर

मराठा भाइयों के लिए मुसलमानों कि पहल,बिस्किट और पानी का वितरण किया जा रहा है।

शिमला में कुदरत का कहर; भूस्खलन से दबा शिवमन्दिर, 50 लोग दबने कि आशंका, 9 शव निकाले, बचाव कार्य जारी