(समाचार मीडिया ब्यूरो) अकोला शहर के रतनलाल प्लॉट चौक स्थित जिला परिषद उर्दू स्कूल की छत पर कुछ नवजात शिशुओं के शव मिलने कि खबर हैं। इस दुर्भाग्य घटना से अकोला जिला समेत सुबे महाराष्ट्र में सनसनी फ़ैल गई है । ख़ास बात तो यह कि स्कूल से कुछ ही दूरी पर जिला महिला अस्पताल होने के कारण शक की सुई अस्पताल ओर भी जा रही है। यह भी पढ़ें क्लिक कीजिए 👇 Shocking News : गणपति मंडप में डांस करते समय युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई रिपोर्ट के मुताबिक अकोला जिला परिषद उर्दू स्कूल की छत पर चार नवजात शिशुओं के शव मिले हैं। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और फ़ौरन जांच शुरू कर दी। स्कूल की छत पर ये शव कैसे और कहां से आये? इसकी जांच फिलहाल पुलिस कर रही है। यह भी पढ़ें क्लिक कीजिए 👇 शिमला में कुदरत का कहर; भूस्खलन से दबा शिवमन्दिर, 50 लोग दबने कि आशंका, 9 शव निकाले, बचाव कार्य जारी इस बीच पुलिस ने कहा है, कि छत पर सिर्फ एक शिशु का शव है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि शव चार शिशुओं के हैं। खास बात यह है कि जिला महिला अस्पताल जिला परिषद स्कूल के काफ़ी
जर्नलिस्ट मुजीब ज़मीनदार (समाचार मीडिया ब्यूरो) सराटे आंतरवाली में होने वाली मराठा योद्धा मनोज जरांगे पाटिल की ओर से मराठा समाज के सभा के लिए जा रहे मराठा भाइयों के लिए महाराष्ट्र में जगह जगह पर पानी और बिस्कुट और नाश्ते का इंतजाम मुसलमानों के तरफ़ से किया जा रहा है। ठीक उसी तरह आष्टी जिला जालना के मोंढा क्षेत्र में मुस्लिम भाइयों की ओर से बिस्किट और पानी का वितरण किया जा रहा है। सराटे आंतरवाली में होने वाली मराठा योद्धा मनोज जरांगे पाटिल की ओर से मराठा समाज के सभा के लिए जा रहे मराठा भाइयों के लिए महाराष्ट्र में जगह जगह पर पानी और बिस्कुट और नाश्ते का इंतजाम मुसलमानों के तरफ़ से किया जा रहा है। ठीक उसी तरह आष्टी जिला जालना के मोंढा क्षेत्र में मुस्लिम भाइयों की ओर से बिस्किट और पानी का वितरण किया जा रहा है। ऐसे में महाराष्ट्र के इलाकों समेत नांदेड़, परभणी, पाथरी, सेलु और माजलगांव मार्गों से कई लोग आष्टी के रास्ते शुक्रवार (13 तारीख) को देर रात तक अंतरवाली सराटी में होने वाली सभा के लिए रवाना हुए। इसके चलते कुम्हार पिंपलगांव रोड पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की कतार लग गई। जय जि
जर्नलिस्ट मुजीब ज़मीनदार (समाचार मीडिया ब्यूरो) बुधवार सुबह 4:30 बजे परतूर तालुका में आष्टी से पिंपलगांव रोड पर ढोकमाल टांडा पाटी के पास आयशर और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। मृतक का नाम सखाराम दंडवते (40 वर्ष पांगरी गोसावी तालुका जिंतूर जिला परभणी) का रहने वाला और जख्मी का नाम संदीप संजय अभंग (30 वर्ष सिन्नर) का रहने वाला है। ये भी पढ़ें 👉 Shocking News : गणपति मंडप में डांस करते समय युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई दोनों वाहनों का एक्सीडेंट इतना खतरनाक था की दोनों ही और आने वाली गाड़ियां मौके पर ही चक्का चूर हो गई। एक्सीडेंट में दोनों ही गाड़ियों का बहुत नुकसान हुआ है। Also Read 👉 ज्वार कि खेती कैसे करे How to cultivate jowar रास्ते पर करीब 100 फीट तक दोनों वाहनों के टक्कर से काचों का खच्चर पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मचारी सज्जन काकडे और विनोद वाघमारे ने घटना स्थल पर पहुंच कर जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। आष्टी पी एच सी के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जगन्नाथ मोरे ने समाचार मीडिया से बतलाया कि प
Comments
Post a Comment
आपका हार्दिक स्वागत है 🙏 कमेंट करते वक्त ग़लत शब्दों का उपयोग न करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो ब्लॉग पोस्ट/लेख अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें।