Edited & Posted By: Mujib Jamindar Shab E Meraj Ka Waqia Hindi Me: शब ए मेराज का बहुत बड़ा महत्व और मक़ाम इस्लाम मज़हब में हासिल है। आप सल्लल्लाहो अलयही व सल्लम ﷺ को इस अहम रात में अल्लाह तबारक व त आला ने अपने दीदार व मुलाकात के लिए अर्श मुअल्ला पर बुलाया। कुरान पाक में इस अहम वाक़िए का ज़िक्र सुरह बनी इसराइल की पहली आयात में किया गया है। Shab E Meraj Ka Waqia Hindi Me: शब ए मेराज की वो मुक़द्दस रात हैं, जो अल्लाह ने अपने प्यारे नबी सल्लल्लाहो अलयवसल्लम ﷺ को अपने पास बुलाया और जन्नत - दोजख की सैर करवाई, अपने लाखो पैगम्बर का इमाम बनाया। Meraj E Mustafa की रात अल्लाह के हबीब सल्लल्लाहो अलैवसल्लम ﷺ को सातो आसमान की सैर करे। निचे हमने सातों आसमान यानि पहले आसमान से लेकर सातों आसमान और अल्लाह से मुलाकात का Shab E Meraj Ka Waqia Hindi Me निचे इस पोस्ट के जरिये दिया हैं। साथ ही Meraj Un Nabi की रात अल्लाह के रसूल ﷺ ने अल्लाह का दीदार और अल्लाह से कलाम भी किया ये सब निचे इस पोस्ट में दिया गया हैं। रज्जब का महीना और मिराज अल-नबी कि घटना। The month of Rajab and M...
(समाचार मीडिया ब्यूरो) अकोला शहर के रतनलाल प्लॉट चौक स्थित जिला परिषद उर्दू स्कूल की छत पर कुछ नवजात शिशुओं के शव मिलने कि खबर हैं। इस दुर्भाग्य घटना से अकोला जिला समेत सुबे महाराष्ट्र में सनसनी फ़ैल गई है । ख़ास बात तो यह कि स्कूल से कुछ ही दूरी पर जिला महिला अस्पताल होने के कारण शक की सुई अस्पताल ओर भी जा रही है। यह भी पढ़ें क्लिक कीजिए 👇 Shocking News : गणपति मंडप में डांस करते समय युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई रिपोर्ट के मुताबिक अकोला जिला परिषद उर्दू स्कूल की छत पर चार नवजात शिशुओं के शव मिले हैं। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और फ़ौरन जांच शुरू कर दी। स्कूल की छत पर ये शव कैसे और कहां से आये? इसकी जांच फिलहाल पुलिस कर रही है। यह भी पढ़ें क्लिक कीजिए 👇 शिमला में कुदरत का कहर; भूस्खलन से दबा शिवमन्दिर, 50 लोग दबने कि आशंका, 9 शव निकाले, बचाव कार्य जारी इस बीच पुलिस ने कहा है, कि छत पर सिर्फ एक शिशु का शव है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि शव चार शिशुओं के हैं। खास बात यह है कि जिला महिला अस्पताल जिला परिषद स...
samachar media desk (समाचार मीडिया ब्यूरो) महाराष्ट्र के चालिस गांव के रहने वाले बुज़ुर्ग हाजी अशरफ़ अली को जिन दरिन्दों ने ट्रेन में मारा पीटा था और भद्दी भद्दी गालियां दी थी उनको कल बेल बॉण्ड पे मजिस्ट्रेट ने रिहा कर दिया था। लेकिन आज फ़िर सप्लीमेंट्री चार्जेस लगाने के बाद उन तीनों दरिंदों की बेल मजिस्ट्रेट सहाब ने कैंसल कर दी, और पुलिस को उन हैवानों को फिरसे हिरासत में लेने का आदेश दिया। बता दें कि इस अभद्र घटना से पुरे भारत वर्ष में लोगों में गुस्सा फुट रहा है और सभी वर्गों के लोग इन दरिंदों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने कि मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट से विनम्र निवेदन है कि खुद संज्ञान ले आए दिन ऐसी देश में समाज में रह रहे मानसिक रूप से ग्रस्त रोगियों की तरफ से भारत वर्ष का सौहार्द संपूर्ण वातावरण ख़राब करने की कोशिश की जा रही है। हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से माननीय सुप्रीम कोर्ट से विनम्र निवेदन करते हैं कि, कृपया करके भारत में हो रही ऐसी अभद्र घटनाओं का स्व:ताह संज्ञान ले और समाज में ज़हर फैला रहे दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने का काम करें। अपराध...
Comments
Post a Comment
आपका हार्दिक स्वागत है 🙏 कमेंट करते वक्त ग़लत शब्दों का उपयोग न करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो ब्लॉग पोस्ट/लेख अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें।