कोरोना कब आता है ? When does Corona arrive?

 

कोरोना कब आता है
प्रतीकात्मक चित्र


कोरोना कब आता है ?

जब जुल्म बढ जाता है | तब कोरोना आता है|

जब इन्साफ को मारा जाता है | तब कोरोना आता है|

जब हक़ किसी का मारा जाता है | तब कोरोना आता है|

जब सच पर झूट थोपा जाता है | तब कोरोना आता है|

जब निवाला किसी का छिना जाता है | तब कोरोना आता है|

जब मजलूम कि आह ! निकलती है | तब कोरोना आता है|

जब इक़्तियार ना अहेल को दिया जाता है | तब कोरोना आता है|

जब कुर्सियो पर दबंगे बैठ जाते है | तब कोरोना आता है|

जब अबला पर दबाव डाला जाता है | तब कोरोना आता है|

जब सच का जनाझा निकाला जाता है | तब कोरोना आता है|

जब बेसहारा पर सितम ढाया जाता है | तब कोरोना आता है |

 

             लेखक/कवि: जर्नलीस्ट मुजीब हुसेन जमिनदार

Comments

Popular posts from this blog

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

बुज़ुर्ग हाजी अशरफ़ अली को मारपीट करने वाले तीनों दरिंदों की बेल कैंसल

पानी कि पाइप लाइन लिकेज होने और रास्ता ख़राब होने से चलना हुआ मुश्किल ! Due to leakage in the water pipeline and bad roads, walking became difficult!