किसानो को कर्ज देने के लिये सफल योजना लायेगा (SBI) भारतीय स्टेट बँक.


किसानो-को-कर्ज-देने-के-लिये-सफल-योजना-लायेगा-(SBI)-भारतीय-स्टेटबँक

    भारतीय स्टेट बँक के प्रबंध निदेशक श्री.सी.एस.शेट्टी के दिये गये बयान और जानकारी के अनुसार (SBI) किसान समुदाय के लिये एक नयी कर्ज योजना बनाने कि तय्यारी कर रहा है| प्लान के मुताबिक (SBI) मुख्य रूप से सर्की याने कपास कि जैविक खेती करने वाले किसानो को कर्ज देंगा| अधिक जानकारी के मुताबिक जिन किसान भाईयो ने पहले कर्ज नही लिया होंगा, उन किसान समुदाय को इसका लाभ मिलेंगा|

     अधिक जानकारी देते हुवे श्री.सी.एस.शेट्टी ने कहा, कि हम तथाकथित खुदरा सेक्टर से आगे बढते हुवे आम किसान समुदाय तक इसका अधिक लाभ देना चाहते है| फसली कर्ज देना ही हमारी याने भारतीय स्टेट बँक कि योजना हि नहीं, बल्की हम सुरक्षित एवं तत्काल कृषी कर्ज देंगे ऐसी नयी योजना सफलता पूर्वक बनाने कि ओर हमारा कदम है| जैविक खेती से कपास उगाने वाले किसान भाईयो का ब्लॉकचैन (Blockchain) के आधार पर (DATABASE) एक (COMPANY) ने तय्यार किया है|
किसानो-को-कर्ज-देने-के-लिये-सफल-योजना-लायेगा-(SBI)-भारतीय-स्टेटबँक
प्रतीकात्मक चित्र

       छोटे छोटे किसान भाई अपने खेत जमीन गिरवी रख कर कर्ज लेने के लिये बँको के सामने भुके प्यासे लंबी लंबी कतार में खडे रहते है फिर भी उन्हे जरुरत के मुताबिक कर्ज मिलेंगा इस्की कोई गैरनटी नही, ऐसे में (SBI)  भरतीय स्टेट बँक कि यह योजना किसान भाईयो के लिये लाभदायी साबीत हो सकती है|


Comments

Popular posts from this blog

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

गणेश सुरवसे सहाब आष्टी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर नियुक्त

बुज़ुर्ग हाजी अशरफ़ अली को मारपीट करने वाले तीनों दरिंदों की बेल कैंसल