कोरोना वायरस के चलते रमजान ईद कैसे मनाएगे ? बचेगे तो और भी ईद मनाएगे !How will Ramadan celebrate Eid due to Corona virus? If left, we will celebrate even more Eid!
प्रतीकात्मक चित्र |
रमजान ईद कि खरीदी के लिये जैसे कपडे, साज व शृंगार
कि चीजे खरीदी करने का मोह और लालच को इस बार रोक के रखे|
रमजान ईद के खरीदी के लिये बाजारो में और भीड में ना जाये, अगर जाये भी तो फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करे| सोशल डिस्टन्स का पालन करे, पोलीस के डर से नही बलके अपनी सुरक्षा के लिये जरूर करे| मै सिर्फ खान-पान
कि चीजो के बारे में कह रहा हुं, ना के अन्य साज व सामान के
लिये|
रमजान ईद कि खरीदी को लेकर आप कि थोडी सी लापरवाही आप के साथ–साथ आपके परिवार और सभी लोगो को भुगतनी पड सकती है| खुदा-ना-खास्ता अगर हम किसी CORONA VIRUS COVID-19 से संक्रमित व्यक्ती के चपेट में आ सकते है और खुशिया तो दर किनार अस्पताल में भरती कराने कि नौबत से इनकार भी नही किया जा सकता ! और मुसीबते बढने कि आशंका हो सक्ती है| कोरोना वायरस कोविड-19 के चपेट में आकर संक्रमित होने से अच्छा है, के हम अपने इस रमजान ईद और ईद-उल-फित्र कि खुशियो को मर्यादा में रखे, खावाहिशो को थोडा बुटा बनाये रखे|
इसलिये मै आपका सेवक आप सभी से अपील और विनंती करता हुं, के अपने स्वास्थ का ज्यादा ध्यान रखे, ऐसी ईद, त्योहार तो और भी आयेगी|
बचेगे तो और भी ईद मनाएगे!
सो गाईस
आपको यह मेरा स्वास्थ और रमजान ईद पर आधारित ब्लॉग कैसा लगा, कमेंट सेक्शन में लिख कर जरूर बताये, ब्लॉग पोस्ट को
ज्यादा–से–ज्यादा शेयर करे|
Comments
Post a Comment
आपका हार्दिक स्वागत है 🙏 कमेंट करते वक्त ग़लत शब्दों का उपयोग न करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो ब्लॉग पोस्ट/लेख अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें।