हैप्पी क्लब फाउंडेशन नांदेड़ की ओर से आंखों से मजबूर मासूम बच्चों को डिनर की कामयाब दावत

 

हैप्पी-क्लब-फाउंडेशन-नांदेड़-की-ओर-से-अंधे-मासूम-बच्चों-को-डिनर-की-कामयाब-दावत

विशेष रिपोर्ट

(समाचार मीडिया ब्यूरो) हैप्पी क्लब फाउंडेशन नांदेड़ की ओर से आंखों से मजबूर मासूम बच्चों को हाल ही में डिनर की दावत की गई। आप को बता दें कि यह डिनर की दावत 5 अगस्त 2024 को होटल पैराडाइज में कि गई। 

 ये प्रोग्राम बहुत ही अच्छा रहा और नाबिना बच्चों के साथ वक्त बीता कर टीम के सभी सदस्यों को बहुत खुशी हुई। और ये एहसास भी हुआ कि, आंखों कि बीनायी कुदरत ने हमें कितनी बड़ी दौलत दि रखीं हैं। 

ये भी पढ़ें click here 👇 👇 👇 

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने जारी की 926 छात्रों के लिए छात्रवृत्ति ,शामिल किया 36 हिंदू छात्रों का नाम भी

हम लोग अपनी आँखों से दुनिया की रंगीन चका चाँद देख सकते हैं। लेकिन ये नाबीना और मासूम बच्चे इस अनमोल दौलत से महरूम है।

Happy-Club-Foundation-Nanded-successfully-organized-dinner-for-the-blind-innocent-children-social-news-special-news

अल्लाह से दुआ है कि अल्लाह इनकी आंखों की बीनायी ठीक कर दे। और इन्हें भी दुनिया कि रंगी-बेरंगी नज़ारा दिखाये, आमीन सुम्मा आमीन।
 ये भी पढ़ें click here 👇 👇 👇
शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

आपको बता दें कि हैप्पी क्लब फाउंडेशन नांदेड़ और क्षेत्रों में समाज उपयोगी कार्य में आग्रेसर है। और समाज में सराहनीय कार्य करने के लिए जाने जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

Shocking News: जिला परिषद स्कूल की छत पर चार नवजात बच्चों के मिले शव; महिला अस्पताल महज कुछ ही की दूरी पर

मराठा भाइयों के लिए मुसलमानों कि पहल,बिस्किट और पानी का वितरण किया जा रहा है।

Accident News: आयशर ट्रक की टक्कर से एक की मौके पर मौत, एक घायल