हैप्पी क्लब फाउंडेशन नांदेड़ की ओर से आंखों से मजबूर मासूम बच्चों को डिनर की कामयाब दावत
विशेष रिपोर्ट
(समाचार मीडिया ब्यूरो) हैप्पी क्लब फाउंडेशन नांदेड़ की ओर से आंखों से मजबूर मासूम बच्चों को हाल ही में डिनर की दावत की गई। आप को बता दें कि यह डिनर की दावत 5 अगस्त 2024 को होटल पैराडाइज में कि गई।
ये प्रोग्राम बहुत ही अच्छा रहा और नाबिना बच्चों के साथ वक्त बीता कर टीम के सभी सदस्यों को बहुत खुशी हुई। और ये एहसास भी हुआ कि, आंखों कि बीनायी कुदरत ने हमें कितनी बड़ी दौलत दि रखीं हैं।
ये भी पढ़ें click here 👇 👇 👇
जमीयत उलमा-ए-हिंद ने जारी की 926 छात्रों के लिए छात्रवृत्ति ,शामिल किया 36 हिंदू छात्रों का नाम भी
हम लोग अपनी आँखों से दुनिया की रंगीन चका चाँद देख सकते हैं। लेकिन ये नाबीना और मासूम बच्चे इस अनमोल दौलत से महरूम है।
अल्लाह से दुआ है कि अल्लाह इनकी आंखों की बीनायी ठीक कर दे। और इन्हें भी दुनिया कि रंगी-बेरंगी नज़ारा दिखाये, आमीन सुम्मा आमीन।
आपको बता दें कि हैप्पी क्लब फाउंडेशन नांदेड़ और क्षेत्रों में समाज उपयोगी कार्य में आग्रेसर है। और समाज में सराहनीय कार्य करने के लिए जाने जाती है।
Comments
Post a Comment
आपका हार्दिक स्वागत है 🙏 कमेंट करते वक्त ग़लत शब्दों का उपयोग न करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो ब्लॉग पोस्ट/लेख अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें।