शरद पवार की पार्टी अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार से जानी जाएगी


शरद-पवार-की-पार्टी-अब-राष्ट्रवादी-कांग्रेस-पार्टी-शरदचंद्र-पवार-से-जानी-जाएगी

Journalist Mujib Jamindar 

(समाचार मीडिया ब्यूरो) राष्ट्वादी कांग्रेस पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न छिन जाने के बाद शरद पवार ग्रुप एनसीपी शरदचंद्र पवार के नाम से जाना जाएगा। महाराष्ट्र के कद्दावर नेता शरद पवार ने चुनाव आयोग के सामने पार्टी के तीन नए नाम और चुनाव चिह्न का प्रस्ताव रखा था। ज्ञात रहे कि, चुनाव आयोग ने एक दिन पहले ही अजित पवार गुट को असली एनसीपी माना था। इसके साथ ही पार्टी का चुनाव चिह्न घड़ी और पार्टी का नाम शरद पवार से छिन गया था। इसके बाद ही शरद पवार को पार्टी के लिए नया नाम और चुनाव चिह्न तय करने का समय दिया गया था।आपको इसकी जानकारी हो कि, शरद चन्द्र पवार ने तीन विकल्प दिए थे, इन तीनों में से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार नाम तय कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👇

लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय का स्नेह सम्मेलन हर्षोल्लास से मनाया गया

शरद पवार ने चुनाव आयोग से पार्टी के तीन नए नाम और चुनाव चिह्न सुझाए हैं। इनमें पार्टी के लिए तीन नाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदराव पवार नाम सुझाया गया है।

चुनाव चिह्न पर अब भी बातचीत और चर्चा चल रही है।

 चुनाव चिह्न मे चाय का कप, उगता सूरज और बरगद का पेड़ का विकल्प दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

Shocking News: जिला परिषद स्कूल की छत पर चार नवजात बच्चों के मिले शव; महिला अस्पताल महज कुछ ही की दूरी पर

मराठा भाइयों के लिए मुसलमानों कि पहल,बिस्किट और पानी का वितरण किया जा रहा है।

Accident News: आयशर ट्रक की टक्कर से एक की मौके पर मौत, एक घायल