स्वर कोकिला लता दिदी दुनिया छोड गई Swar kokila Lata didi left the world

 



Swar-kokila-Lata-didi -ef- the-world



       सुरों कि मालिका,स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब इस दुनिया में हमारे बीच नही रही| लता दिनानाथ मंगेशकर ने आज आखरी सांस लेते हूये दुनिया को अलविदा कह दिया| मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता दिदी का निधन हुआ, वह 92 वर्ष कि थी|पिछले 27 दिनों से लता मंगेशकर का अस्पताल में ईलाज चल रहा था|  

   अपने 78 वर्ष के करिअर में लता जी ने एक हजार से ज्यादा फीमों में अपनी सुरेली आवाज से गाने गाये| लता मंगेशकर ने अपने कारकीर्द में करीब पचास हजार से ज्यादा गाने गये है| इतना नही लता दिदी ने विश्व के 36 से अधिक भाषावो में अपने सूर दिये|

लता दिदी दिनानाथ मंगेशकर कि पांच संतानो में सबसे बडी थी| उन्हे पहले दादा साहेब फाडके पुरस्कार से नवाजा गया ,और बाद में भारत रत्न अवार्ड से पुरस्कारीत किया गया था|

   सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12:30 बजे लता दिदी का पार्थिव उनके घर लेजाया जायेगा| और शाम 6:30 बजे उनका शिवाजी पार्क पर पुरे शासकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा|लता दिदी के दुखद निधन पर राष्ट्रपती रामनाथ कोविंद ने गहरा शोक जताया| साथ हि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बहुत अफसोस जताया और कहा के लता दिदी के जाने से बहुत खालीपन हुआ|जो कभी भी भरा नही जा सकता| लता दिदी के पार्थिव का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, केंदीय मंत्री नितीन गडकरी और शरद पवार के साथ कही लोगोने अंतिम दर्शन लिये|  

     

Comments

Popular posts from this blog

Shocking News: जिला परिषद स्कूल की छत पर चार नवजात बच्चों के मिले शव; महिला अस्पताल महज कुछ ही की दूरी पर

मराठा भाइयों के लिए मुसलमानों कि पहल,बिस्किट और पानी का वितरण किया जा रहा है।

Accident News: आयशर ट्रक की टक्कर से एक की मौके पर मौत, एक घायल