लता दीदी का नम आखों से अंतिम संस्कार ! Lata didi's last rites with moist eyes !


lata-mangeshkar-rip-news

      सुरों कि मालिका,स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मुंबई स्थित शिवाजी पार्क में नम आखों से पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया| लता जी के पार्थिव शरीर को उनके छोटे भाई पंडित हृदयनाथ मंगेशकर ने नाम आखों से मुखाग्नी दि| दीदी के पार्थिव को मुखाग्नी देने के समय हिंदु रितीरिवाज के अनुसार पूजापाठ,मंत्रोपचार कि धार्मिक क्रियाविधी कि गई| इस समय सैनिको कि ओर से लता मंगेशकर के पार्थिव को सलामी दी गई| इस समय चाहतों का जनसैलाब मौजुद था|

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कि मौजुदगी

     लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवाजी पार्क में स्वयम मौजुद थे| प्रधानमंत्री ने लता दीदी के पार्थिव के अंतिम दर्शन भी लिये| और उन्हे श्रद्धांजली अर्पित कि| इस समय राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार समेत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राज ठाकरे ने श्रद्धांजली अर्पित कि|

अंतिम विदाई में सितारें !  

   लता दीदी को अंतिम विदाई देने के लिये फिल्म इंडस्ट्रीज के सितारे बडी संख्या में मौजुद थे| शाहरूख खान,अमीर खान,रणवीर कपूर समेत गायकों,संगीतकारों और फिल्म दुनिया से जुडे अदाकर,फनकार के साथ फिल्मी सितारों का जमावडा मौजुद था|

लता दिदी का बचपन

     इंदौर जो कि मध्यप्रदेश कि राजधानी है में लता दिनानाथ मंगेशकर का 28 सितम्बर 1929 साल में जन्म हुआ|लता दीदी भले हि लता मंगेशकर नाम से पहेचाने जानी लगी हो,लेकीन लता मंगेशकर का जन्म नाम हेमा रखा गया था|लता के पिता दिनानाथ मंगेशकर के हि एक नाटक में हेमा मंगेशकर ने एक रोल लत्तिका नाम से किया था| तब ही से वह दुनिया भर में लता मंगेशकर नाम से जाने जाने लगी थी| लता मंगेशकर उनकी बहने आशा,उषा,मीना और छोटे भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर कि बडी बहन थी|

देशभर में दुख और महाराष्ट्र में छुट्टी !

   लता मंगेशकर के दुखद निधन पर पुरे भारत वर्ष में दो दिन का शोक|और महाराष्ट्र में एक दिन कि सरकारी छुट्टी कि घोषणा कि गई|

हम तुम्हे युं भुला न पाओगे !

लता दीदी हम तुम्हे भुला न पाओगे ! 

    समाचार-मीडिया परिवार कि ओर से सुरों कि मालिका,जादुई आवाज कि पहचान लता दिनानाथ मंगेशकर को नम आंखों से श्रद्धांजली!  

 

Comments

Popular posts from this blog

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

गणेश सुरवसे सहाब आष्टी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर नियुक्त

आष्टी पुलिस स्टेशन ने कि देसी शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शराब ज़ब्त Ashti police station has taken a big action against the sellers of country liquor, confiscating the liquor