लता दीदी का नम आखों से अंतिम संस्कार ! Lata didi's last rites with moist eyes !


lata-mangeshkar-rip-news

      सुरों कि मालिका,स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मुंबई स्थित शिवाजी पार्क में नम आखों से पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया| लता जी के पार्थिव शरीर को उनके छोटे भाई पंडित हृदयनाथ मंगेशकर ने नाम आखों से मुखाग्नी दि| दीदी के पार्थिव को मुखाग्नी देने के समय हिंदु रितीरिवाज के अनुसार पूजापाठ,मंत्रोपचार कि धार्मिक क्रियाविधी कि गई| इस समय सैनिको कि ओर से लता मंगेशकर के पार्थिव को सलामी दी गई| इस समय चाहतों का जनसैलाब मौजुद था|

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कि मौजुदगी

     लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के लिये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवाजी पार्क में स्वयम मौजुद थे| प्रधानमंत्री ने लता दीदी के पार्थिव के अंतिम दर्शन भी लिये| और उन्हे श्रद्धांजली अर्पित कि| इस समय राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार समेत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राज ठाकरे ने श्रद्धांजली अर्पित कि|

अंतिम विदाई में सितारें !  

   लता दीदी को अंतिम विदाई देने के लिये फिल्म इंडस्ट्रीज के सितारे बडी संख्या में मौजुद थे| शाहरूख खान,अमीर खान,रणवीर कपूर समेत गायकों,संगीतकारों और फिल्म दुनिया से जुडे अदाकर,फनकार के साथ फिल्मी सितारों का जमावडा मौजुद था|

लता दिदी का बचपन

     इंदौर जो कि मध्यप्रदेश कि राजधानी है में लता दिनानाथ मंगेशकर का 28 सितम्बर 1929 साल में जन्म हुआ|लता दीदी भले हि लता मंगेशकर नाम से पहेचाने जानी लगी हो,लेकीन लता मंगेशकर का जन्म नाम हेमा रखा गया था|लता के पिता दिनानाथ मंगेशकर के हि एक नाटक में हेमा मंगेशकर ने एक रोल लत्तिका नाम से किया था| तब ही से वह दुनिया भर में लता मंगेशकर नाम से जाने जाने लगी थी| लता मंगेशकर उनकी बहने आशा,उषा,मीना और छोटे भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर कि बडी बहन थी|

देशभर में दुख और महाराष्ट्र में छुट्टी !

   लता मंगेशकर के दुखद निधन पर पुरे भारत वर्ष में दो दिन का शोक|और महाराष्ट्र में एक दिन कि सरकारी छुट्टी कि घोषणा कि गई|

हम तुम्हे युं भुला न पाओगे !

लता दीदी हम तुम्हे भुला न पाओगे ! 

    समाचार-मीडिया परिवार कि ओर से सुरों कि मालिका,जादुई आवाज कि पहचान लता दिनानाथ मंगेशकर को नम आंखों से श्रद्धांजली!  

 

Comments

Popular posts from this blog

Shocking News: जिला परिषद स्कूल की छत पर चार नवजात बच्चों के मिले शव; महिला अस्पताल महज कुछ ही की दूरी पर

मराठा भाइयों के लिए मुसलमानों कि पहल,बिस्किट और पानी का वितरण किया जा रहा है।

Accident News: आयशर ट्रक की टक्कर से एक की मौके पर मौत, एक घायल