लता दीदी का नम आखों से अंतिम संस्कार ! Lata didi's last rites with moist eyes !
प्रधानमंत्री और
मुख्यमंत्री कि मौजुदगी
लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के लिये भारत
के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवाजी पार्क में स्वयम मौजुद थे| प्रधानमंत्री ने
लता दीदी के पार्थिव के अंतिम दर्शन भी लिये| और उन्हे श्रद्धांजली अर्पित कि| इस समय राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार समेत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राज ठाकरे ने श्रद्धांजली अर्पित कि|
अंतिम विदाई में सितारें !
लता दीदी को अंतिम विदाई देने के लिये फिल्म
इंडस्ट्रीज के सितारे बडी संख्या में मौजुद थे| शाहरूख खान,अमीर खान,रणवीर कपूर
समेत गायकों,संगीतकारों और फिल्म दुनिया से जुडे अदाकर,फनकार के साथ फिल्मी
सितारों का जमावडा मौजुद था|
लता दिदी का बचपन
इंदौर जो कि मध्यप्रदेश कि
राजधानी है में लता दिनानाथ मंगेशकर का 28 सितम्बर 1929 साल में जन्म हुआ|लता दीदी
भले हि लता मंगेशकर नाम से पहेचाने जानी लगी हो,लेकीन लता मंगेशकर का जन्म नाम
हेमा रखा गया था|लता के पिता दिनानाथ मंगेशकर के हि एक नाटक में हेमा मंगेशकर ने
एक रोल लत्तिका नाम से किया था| तब ही से वह दुनिया भर में लता मंगेशकर नाम से जाने
जाने लगी थी| लता मंगेशकर उनकी बहने आशा,उषा,मीना और छोटे भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर कि
बडी बहन थी|
देशभर में दुख और महाराष्ट्र में छुट्टी !
लता मंगेशकर के दुखद निधन पर पुरे भारत वर्ष में दो दिन का शोक|और महाराष्ट्र में एक दिन कि सरकारी छुट्टी कि घोषणा कि गई|
हम तुम्हे युं भुला न पाओगे !
लता दीदी हम तुम्हे भुला न पाओगे !
समाचार-मीडिया परिवार कि ओर से सुरों कि मालिका,जादुई आवाज कि पहचान “लता दिनानाथ मंगेशकर” को नम आंखों से श्रद्धांजली!
Comments
Post a Comment
आपका हार्दिक स्वागत है 🙏 कमेंट करते वक्त ग़लत शब्दों का उपयोग न करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो ब्लॉग पोस्ट/लेख अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें।