किसानों के लिये सरकार कि ओर से करोडों कि सौगात ! Crores of gifts from the government for the farmers !
भारत सरकार Indian Government किसान समुदाय के लिये ढेर सारी सौगात लेकर आई है|
केंद्र सरकार ने किसानों के लिये बडा एलान किया है| भारत सरकार किसानों को लेकर
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ पहोचाने के लिये गरीब और गरजमंद किसानों के
लिये door-to-door याने घर-घर बीमा पॉलिसी वितरण
करणे कि योजना शुरू करने जा रही है|
आपदा से पीडित किसानों को आर्थिक
सहाय्यता प्रदान करणे के लिये शुरू कि गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कि सातवी
वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार PMFBY POLICY किसानों के घर-घर जाकर याने
door-to-door
देने का अभियान जल्द हि शुरू करणे जा रही है| यह
योजना आईंदा जून महीने से याने खरीप फसल के मौके पर शुरू करने जा रही है| खास बात
तो यह के यह योजना भारत वर्ष के हर एक राज्यों में चलाई जाने वाली है|
मेरी पॉलिसी
मेरे हाथ
प्रिय पाठक आपको बतादें के केंद्रीय कृषी
मंत्रालय द्वारा यह कहा गया के यह महत्त्वपुर्ण अभियान “ मेरी पॉलिसी
मेरे हाथ ,, मोहिम के तहत किसानों के घर पर जाकर हि पहोचायी जायेगी|
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PMFBY का मकसद है,के जब भी कोई
आपदा आती है तो किसान भाईयों के मुह तक आई
हुई फसल का बहुत बडा नुकसान होता है| इस महत्त्वपुर्ण योजना के तहत पीडीत किसानों
को उसके नुकसान का उचित मुआवजा देना होगा| जिसके तहत पीडित किसानों को आर्थिक राशी
सहायता मिलती है|
PMFBY
प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना कब से शुरू
किसान भाई आपको बतादें के
यह योजना भारत में 2016 के फरवरी महीने से शुरू कि गई थी| आज तलक प्रधानमंत्री फसल
बीमा योजना के तहत छत्तीस करोड से ज्यादा किसानों के फसल का बिमा किया गया है| आपको
बता दें के 2022 के चार फरवरी तक, एक रिपोर्ट के अनुसार कुल 1,07,059 करोड रुपये
से ज्यादा दावों का भुगतान कर दिया गया है|
नुकसान का
दावा कितने घंटो में करना चाहिये
किसान भाई आपको बता दें के सरकार के हर एक
योजना को अमल में लाने का एक क्राईटेरीया होता है| वैसा हि क्राईटेरीया प्रधानमंत्री
फसल बीमा योजना के लिये भी सुनिश्चित किया गया है| आपदा से पीडित किसानों को उनके
फसल के नुकसान कि सूचना 72 घंटो के भीतर करना जरुरी है| यह सूचना आप आपके किसी
नजदिकी कृषी अधिकारी के माध्यम से, सी एस सी सेंटर CSC
CENTER के माध्यम से या फ़िर खास बनाये गये Fasal Bima App के माध्यम से कर सकते है| इस महत्त्वपुर्ण योजना
के तहत पीडित किसान लाभार्ती के बैंक खाते में सहायता राशी पहोचाने का प्रावधान
है|
PMFBY प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किस के
लिये
प्रिय पाठक और किसान मित्रो यह प्रधानमंत्री
फसल बीमा योजना PMFBY भारत सरकार द्वारा भारत के
आपदा से पीडित गरीब किसानों को आर्थिक सहायता राशी देने के उद्देश्य से बनाई गई है|
Comments
Post a Comment
आपका हार्दिक स्वागत है 🙏 कमेंट करते वक्त ग़लत शब्दों का उपयोग न करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर पसंद आया हो तो ब्लॉग पोस्ट/लेख अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें।