पि. ए. इनामदार महाविद्यालय की सौ फ़ीसद कामयाबी Success of P.A. Inamdar College

Success-of-P-A-Inamdar-College
प्रतीकात्मक चित्र


     महाराष्ट्र राज्य के जालना ज़िले के आष्टी गावं में स्थित पि.ए. इनामदार महाविद्यालय ने फिर से कामयाबी का परचम लहराया है। हाल ही में महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने HSC के नतीजे घोषीत किया है। नतीजे में पि.ए. इनामदार महाविद्यालय ने सौ प्रतिशत कामयाबी हासील कि है। महाविद्यालय के अधिकृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरेखानी बुशरा अब्दुल वाहेद 88.16 प्रतिशत मार्कस लेकर कामयाब हुई। तो शेख़ रेशमा असद 84.83 प्रतिशत मार्कस लेकर पास हुई और तहुरा रशिद खाँ ने 84.50 प्रतिशत मार्कस हासिल किये।

    आपको बताते हुवे हमें बहुत हर्ष हो रहा है, के पिछले पखवाड़े S.S.C के भी नतीजे घोषित हुवे है। इस नतीजे में पि. ए. इनामदार विद्यालय की छात्रा पटेल बुशरा ख़लील ने 92.40 प्रतिशत मार्कस लेकर कामयाबी हासिल की थी।

  क़ामयाब सभी छात्र-छात्राओं को संस्थाध्यक्ष मुजीब पटेल जागीरदार, सिक्रेटरी रज़्ज़ाक़ बापू देशमुख, गावं के प्रधान प्रतिनिधि सादेक़ भाई जागीरदार, स्कूल के प्रमुख स्य्यद ज़ाकेर हुसेन सर, सामाजिक कार्यकर्ता तथा पत्रकार मुजीब हुसेन ज़मीनदार, हारून सर, आरेफ सर, अमर सर, वहिदा बाजी, नफीस सर, खलील पटेल, अभीभावक और सज्जनो ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है ।

Comments

Popular posts from this blog

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

Shocking News: जिला परिषद स्कूल की छत पर चार नवजात बच्चों के मिले शव; महिला अस्पताल महज कुछ ही की दूरी पर

बुज़ुर्ग हाजी अशरफ़ अली को मारपीट करने वाले तीनों दरिंदों की बेल कैंसल