अपात्र किसान लाभार्तीयों पर सरकार कि कुल्हाडी ! लौटाना पडेगा छे हजार रुपये

www.samachar-media.com
प्रतीकात्मक चित्र

 

फर्जी लाभार्तीयो कि शिकायत

    आजतक सभी किसान लाभार्थियो ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत रुपये छे हजार का लाभ उठाया होगा|लेकीन कुच ऐसे पांच प्रतिशत नकली लाभार्थीयों कि प्राथमिक जांच करने के निर्देश केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को दि है|

     इस मामले में अधिक जानकारी ऐसी है, के केंद्र सरकार ने सभी राज्यो को यह कहते हुवे जांच के निर्देश दिये है, के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत दिये जाने वाली मदत राशि सच्चे लाभार्थीयों के अलावा कोई फर्जी लाभार्थी ना उठा सके| आगे जानकारी देते हुवे सुत्रो ने कहा, के कई जगहो से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी  योजना का लाभ देने में बहोतसे अपात्र किसान भी पायें जाने कि शिकायत आ रही है|

      ज्ञात रहे के केंद्र सरकार सभी जरुरतमंद किसानों को मदत साह्य्यता देने के उद्देश से सालाना किसानों के खाते में रुपये छे हजार ट्रान्स्फर कर रही है| वह भी तीन समान किश्तो में|

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना में सेंध लगाने वाले बेनकाब

www.samachar-media.com
प्रतीकात्मक चित्र


        केंद्र सरकार ने राज्यों को जांच के निर्देश ऐसे मौके पे दिये, जब केंद्र के सामने इस मामले का भंडाफोड हुवा| एक ऐसे ही मामले  में केंद्र के हात लगे जानकारी के मुताबिक तमिलनाडू राज्य के लाभार्थी सुची का जादुई आंकडा बढता चला गया| जीस वजह केंद्र कि आंखे खुल गयी| आपको बतादे, के लॉकडाऊन के चलते लाभार्थी कि सुची लंबी हो गयी| प्राथमिक जाचं पडताल में पता चला, के कुछ अधिकारी और कर्मचारीयों के बेईमानी कि वजह से फर्जी लाभार्थीयों तक याने गलत हातो में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना का पैसा चला गया जिस वजह से केंद्र सरकार खफा है| हालाकी जांच के बाद फर्जी लाभार्थीयों से सख्त रवैय्या अपनाते हुवे केंद्र ने अबतक एकसट करोड रुपये वसुले है| इस वसुली से फर्जी लाभार्थीयों के धाबे बज गये| और उन तक यह कडक संदेश तो पहोच चुका है,| के धोके से याने फर्जी तौर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिये गये लाभ का पैसा केंद्र को वापस करना पढेगा|

नकली किसान और उनके आकाओं पर केंद्र ने कसी नकेल !

www.samachar-media.com
प्रतीकात्मक चित्र

     आपको बतादे के जांच के बाद सामने आए फर्जीवाडे केस में सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अबतक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी  के तहत 94 हजार करोड रुपये लाखो किसानों के सीधे बँक खाते में जमा किये है|

    सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडू राज्य में अभी तक के 5.95 लाख लाभार्थीयों के खाते में जमा किये गये है| हंगामा खडा करने वाली बात तो यह है के लाभार्थीयों का बडा आंकडा फर्जी निकला| याने कुल 5.38 लाख नकली लाभार्थी पाये गये| ज्ञात रहे के यह प्रणाली के हि आला अधिकारी और कर्मचारीयों कि मिली भगत से सफल हो पाया|

जिम्मेदार अधिकारियो पर F I R दर्ज ?

www.samachar-media.com
प्रतीकात्मक चित्र


     इस नकली और फर्जीवाडे में जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारीयों पर प्राथमिकी याने FIR दर्ज जिम्मेदार बावन लोगो को गिरफ्तार भी कर लिया है| चौतीस अन्य जिम्मेदार पाये गये अधिकारयों के खिलाफ विभागिय कारवाई के आदेश भी दिये है| तीन ब्लॉक अधिकारी और पांच सहाय्यक कृषी अधिकारीयों को निलंबित याने सस्पेंड भी कर दिया गया है|इस धोकादडी के कडी से जुडे अन्य जिम्मेदार छ्यान्वे अनुबंध याने ठेका बेसिस कर्मचारियो को  सेवा से निष्काशित कर दिया गया |

        सरकार एक तरफ किसानो कि आये बडाने के लिये नयी नयी योजना बना रही है, लेकीन अस्तीन में छुपे घर भेदियो कि वजह से सरकार कि योजनावो को धक्का पाहोचता है |      

Comments

Popular posts from this blog

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

गणेश सुरवसे सहाब आष्टी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर नियुक्त

आष्टी पुलिस स्टेशन ने कि देसी शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शराब ज़ब्त Ashti police station has taken a big action against the sellers of country liquor, confiscating the liquor