बेरोजगार व्यक्ती ने मासुम बच्चों को छोडा लावारिस ! Unemployed person left innocent children unclaimed !


बेरोजगार-व्यक्ती-ने-मासुम बच्चों-को-छोडा-लावारिस

     बेरोजगारी कि मार से एक बेरोजगार व्यक्ती ने महाराष्ट्र के मुंबई शहर में गोकुलपुरी परिसर के एक रास्ते पर अपने दो जुडवां बच्चों को तन्हा छोड दिया|

     दो बच्चों को बहते रास्ते पर देख कर परिसर के लोगों में हडकम मच गया| यह बात सारे परिसर में हवा कि तरह फैल गयी, कि एक व्यक्ती ने अपने खुद के दो जुडवां बच्चों  को तन्हा छोड दिया|

     लेकीन बाद में उन मासुम दो जुडवां बच्चों के पिता को लोगो ने खोज लिया| जब उस व्यक्ती से अपने जुडवां बच्चों को इस तरह लावारिस छोड देने का कारन पुछा, तो उसने जो जवाब दिया! जवाब सून कर सबके दिल दहल गये| आप पाठक भी उन दुर्भाग्य बच्चों के मजबुर पिता का यह जवाब सून कर और पढकर दहल जायेंगे|

   तो उस बेरोजगार व्यक्ती ने कहा, कि कोरोना के चलते पिछले छे महीनों से वह बेरोजगार है| इस वजह से वह अपने परिवार का पालन-पोषण करने में बिलकुल असमर्थ है|

     आगे बयान करते हुवे उस बेरोजगार व्यक्ती ने कहा कि वह किसी संस्था में काम करता था| लेकीन कोरोना के चलते उसे काम से निकाल दिया गया, पिछले छे महिनो से वह बिलकुल भी बेरोजगार है|

बेरोजगार-व्यक्ती-ने-मासुम बच्चों-को-छोडा-लावारिस
प्रतीकात्मक चित्र

   ज्ञात रहे, के कोरोना काल में लॉकडाऊन के चलते बेरोजगार युवक और व्यक्ती कि संख्या लाखो में है| आये दिन यह आंकडा बढता हि जा रहा है| और अब भी बेरोजगार लोग रोजी पाने के लिये दर-बदर भटक रहे है| लेकीन अभी भी रोजगार कि तलाश जारी है|

 


Comments

Popular posts from this blog

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

आष्टी पुलिस स्टेशन ने कि देसी शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शराब ज़ब्त Ashti police station has taken a big action against the sellers of country liquor, confiscating the liquor

गणेश सुरवसे सहाब आष्टी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर नियुक्त