बेरोजगार व्यक्ती ने मासुम बच्चों को छोडा लावारिस ! Unemployed person left innocent children unclaimed !


बेरोजगार-व्यक्ती-ने-मासुम बच्चों-को-छोडा-लावारिस

     बेरोजगारी कि मार से एक बेरोजगार व्यक्ती ने महाराष्ट्र के मुंबई शहर में गोकुलपुरी परिसर के एक रास्ते पर अपने दो जुडवां बच्चों को तन्हा छोड दिया|

     दो बच्चों को बहते रास्ते पर देख कर परिसर के लोगों में हडकम मच गया| यह बात सारे परिसर में हवा कि तरह फैल गयी, कि एक व्यक्ती ने अपने खुद के दो जुडवां बच्चों  को तन्हा छोड दिया|

     लेकीन बाद में उन मासुम दो जुडवां बच्चों के पिता को लोगो ने खोज लिया| जब उस व्यक्ती से अपने जुडवां बच्चों को इस तरह लावारिस छोड देने का कारन पुछा, तो उसने जो जवाब दिया! जवाब सून कर सबके दिल दहल गये| आप पाठक भी उन दुर्भाग्य बच्चों के मजबुर पिता का यह जवाब सून कर और पढकर दहल जायेंगे|

   तो उस बेरोजगार व्यक्ती ने कहा, कि कोरोना के चलते पिछले छे महीनों से वह बेरोजगार है| इस वजह से वह अपने परिवार का पालन-पोषण करने में बिलकुल असमर्थ है|

     आगे बयान करते हुवे उस बेरोजगार व्यक्ती ने कहा कि वह किसी संस्था में काम करता था| लेकीन कोरोना के चलते उसे काम से निकाल दिया गया, पिछले छे महिनो से वह बिलकुल भी बेरोजगार है|

बेरोजगार-व्यक्ती-ने-मासुम बच्चों-को-छोडा-लावारिस
प्रतीकात्मक चित्र

   ज्ञात रहे, के कोरोना काल में लॉकडाऊन के चलते बेरोजगार युवक और व्यक्ती कि संख्या लाखो में है| आये दिन यह आंकडा बढता हि जा रहा है| और अब भी बेरोजगार लोग रोजी पाने के लिये दर-बदर भटक रहे है| लेकीन अभी भी रोजगार कि तलाश जारी है|

 


Comments

Popular posts from this blog

शब ए मेराज का वाकिया हिन्दी में Shab E Meraj ka Waqia Hindi Me

गणेश सुरवसे सहाब आष्टी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर नियुक्त

बुज़ुर्ग हाजी अशरफ़ अली को मारपीट करने वाले तीनों दरिंदों की बेल कैंसल